सूरजगढ़ (झुंझुनू). देश की आजादी से पूर्व हुए स्वतंत्र भारत के आंदोलनों में बढ़चढ़कर भाग लेने वाले और नेताजी शुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के बहादुर सिपाही रहे गणपत राम चौधरी (कालीरमन) का शनिवार देर शाम को निधन हो गया. स्वतंत्रता सेनानी गणपत राम के निधन का समाचार सुनते ही इलाके में शोक की लहार छा गई. रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्वतंत्रता सेनानी को अंतिम विदाई दी गई.
बता दें कि 101 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी गणपतराम के निधन का समाचार सुनते ही उनके घर पर शोक संतप्त व्यक्त करने आने वाले लोगो को तांता लग गया. इस दौरान झुंझुनू सांसद नरेंद्र खिचड, सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया सहित अन्य जन प्रतिनिधि और प्रसाशनिक अधिकारी स्वतंत्रता सेनानी के घर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बढ़ाया.
स्वतंत्रता सेनानी के घर से श्मशान घाट तक राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. अंतिम यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने देश भक्ति से ओत पोत नारे लगाए. श्मशान घाट पर सांसद नरेंद्र खीचड़, सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया, एसडीएम अभिलाषा सिंह, डीवाईएसपी सुरेश शर्मा, तहसीलदार बंशीधर योगी, थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने स्वतंत्रता सेनानी की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र चढ़ाकर उन्हें श्रद्धाजलि दी. पुलिस के जवानो ने उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया. स्वतंत्रता सेनानी के बड़े पुत्र उम्मेद सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी.