राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंड्रेला में मिले एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज, चिकित्सा महकमा हुआ अलर्ट - Corona cases in Jhunjhunu

झुंझुनू के मंड्रेला कस्बे में बुधवार को कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिसके बाद चिकित्सा महकमें में हड़कंप मच गया. इन सभी संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कर उपचार शुरू कर दिया गया है. साथ ही दोनों जगहों के आसपास के घरों से 30 सैंपल लिए गए है, जिनकी रिपोर्ट आने तक एरिया को कंटेंटमेंट जोन में रखा गया है.

झुंझुनू की ताजा हिंदी खबरें , 4 corona found in Jhunjhunu infected
मंड्रेला में मिले एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Apr 21, 2021, 9:26 PM IST

झुंझुनू. कस्बे में रविवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस प्रकार अचानक एक साथ चार केस सामने आने के बाद चिकित्सा महकमा अलर्ट हो गया है. जांच अधिकारी डॉ. सुधीर बुडानिया और डॉ. नवींदत्त जोशी ने बताया कि मंड्रेला के वार्ड नंबर 14 में रहने वाले एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा निकटवर्ती गांव सैनीपुरा में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. इन सभी संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कर उपचार शुरू कर दिया गया है. साथ ही दोनों जगहों के आसपास के घरों से 30 सैंपल लिए गए है, जिनकी रिपोर्ट आने तक एरिया को कंटेंटमेंट जोन में रखा गया है.

बीसीएमओ ने लिया जायजा

मौके पर पहुंचे चिड़ावा बीसीएमओ डॉ. संत कुमार जांगिड़ ने संक्रमितों के घर आसपास के क्षेत्र का चिकित्सा टीम के साथ सर्वे किया. साथ ही स्वास्थ्य कार्मिकों को आस-पास के लोगों को हॉस्पिटल में सैंपल देने के लिए बुलाने के बजाए उनके सैंपल घर पर जाकर ही लेने के निर्देश दिए.

बीसीएमओ डॉ. संतकुमार ने बताया कि सभी जगह सैनिटाइजर का छिडक़ाव करवाया गया है. इस मौके पर डॉ. जांगिड़ ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की जानकारी विभाग को जरूर दें, ताकि समय रहते कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 14622 नए पॉजिटिव केस, 62 की मौत

इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम में डॉ. सुधीर बुड़ानिया, डॉ. नवींदत्त जोशी, विनोद सिंघल, माइराम, एएनएम प्रेमवती, जगवंती सहित पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. यहां मिले चारों संक्रमितों में से किसी की भी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details