झुंझुनू.शहर में जारी क्रिकेट सट्टा कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर सोमवार रात को कोतवाली थाना पुलिस ने चौपदारान मौहल्ले में आईपीएल मैच पर लाखों के सट्टे का भंडाफोड़ कर मौके से चार सटोरियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से 24 मोबाइल फोन, माउथपीस स्पीकर, दो लैपटॉप समेत बड़ी संख्या में कीपैड मोबाइल, सिम कार्ड, 11 स्मार्टफोन सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं. वहीं, गिरफ्तार किए गए सटोरियों की शिनाख्त सीतसर निवासी सुनील, मोहम्मद तसलीम, मोहम्मद मकसूदन और गणेशपुरा के रहने वाले मनोज के रूप में हुई है. बताया गया कि आरोपी मकसूद और सुनील पर पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हैं.
पुलिस जांच में सामने आया है कि सट्टे का ये कारोबार किराए के मकान में चल रहा था. इससे पूर्व भी रीको क्षेत्र में हुई कार्रवाई में भी सटोरी किराए के मकान में ही सट्टा खेलाते दबोचे गए थे. इन दोनों ही मामलों में पुलिस को मकान मालिकों की तलाश है. वहीं, थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही मौके से जब्त किए गए मोबाइलों से भी कई हाई प्रोफाइल सट्टेबाजों के नंबर मिले हैं, जिनकी तलाश में पुलिस उनके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.