राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: अवैध खनन के मामले में कांकरिया के पूर्व सरपंच समेत दो गिरफ्तार - झुंझुनू में अवैध खनन

झुंझुनू के खेतड़ी में कांकरिया नदी में अवैध खनन और पुलिस के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने पूर्व सरपंच सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है.

jhunjhunu news,  rajasthan news
अवैध खनन के मामले में कांकरिया के पूर्व सरपंच समेत दो गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2021, 10:40 PM IST

झुंझुनू.जिले के खेतड़ी उपखंड में कांकरिया नदी में किए जा रहे अवैध बजरी खनन मामले में पुलिस ने रविवार को पूर्व सरपंच बनवारी लाल गुर्जर सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने बताया कि पुलिस के कब्जे से ट्रैक्टर को छुड़वाने पुलिस के जवानों के साथ मारपीट करने व बबाई चौकी की गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें कांकरिया के पूर्व सरपंच दोला काला तन कांकरिया निवासी बनवारी लाल गुर्जर और महेश गुर्जर शामिल हैं.

पढे़ं: SOG की बड़ी कार्रवाई : 1.02 लाख के जाली नोट के साथ 4 गिरफ्तार, हरियाणा नम्बर की होंडा सिटी कार जब्त

पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. थानाधिकारी देगड़ा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी वीरेंद्र मीनाए खेतड़ी वृताधिकारी विजय कुमार के निर्देशन में कांकरिया में बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

राजस्थान में लगातार अवैध खनन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. माफिया के हौसले भी बुलंद हैं. अगर कभी पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करने जाती है तो ये पुलिस पर हमला कर देते हैं. वहीं कई जगह पुलिसवालों की मिलीभगत भी सामने आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details