राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए वरदान साबित होगी केंद्र की छात्रवृति स्कीम: गोवर्धन वर्मा - अनुसूचित जाति

राजस्थान भाजपा अनुसूचित जाति वर्ग के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गोवर्धन वर्मा ने केंद्र की छात्रवृति स्कीम की तारीफ की और कहा कि इससे अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ मिलेगा. हाल ही में केंद्र सरकार ने स्कीम का बजट बढ़ाकर 6 हजार करोड़ किया है.

modi government,  scholarship scheme
केंद्र की छात्रवृति स्कीम

By

Published : Jan 5, 2021, 6:26 PM IST

झुंझुनू.मोदी सरकार ने छात्रवृति स्कीम का पैकेज बढ़ाकर 6 हजार करोड़ कर दिया है. राजस्थान भाजपा अनुसूचित जाति वर्ग के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गोवर्धन वर्मा ने इसे छात्रों के लिए वरदान बताया. मीडिया को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कि केंद्र की मोदी सरकार दलित और पिछड़े वर्गों की हितैषी है. केंद्र की यह छात्रवृत्ति स्कीम अनुसूचित जाति वर्ग के शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए वरदान साबित होगी. इसमें ट्यूशन शुल्क, मासिक रख-रखाव भत्ता, शोध के लिए टाइपराइटिंग भत्ता भी शामिल होंगे.

केंद्र की छात्रवृति स्कीम की गोवर्धन वर्मा ने की तारीफ

4 करोड़ छात्रों को होगा लाभ

गोवर्धन वर्मा ने कहा कि केंद्र की छात्रवृति योजना के अंतर्गत अगले चार वर्षों में लगभग चार करोड़ छात्रों को लाभ मिलेगा. साथ ही छात्रवृत्ति के लिए प्रक्रियाओं को भी सरल बनाया जाएगा. छात्रों को समय पर भुगतान के लिए अत्याधुनिक आईटी प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इस योजना की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी का भुगतान सीधे छात्रों के खातों में किया जाएगा.

पढे़ं:दौसा में मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ दुष्कर्म

कांग्रेस ने अनुसूचित जाति के लिए कुछ नहीं किया

वर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60 वर्षों तक अनुसूचित जाति के वोट लिए उन पर राज किया लेकिन उनके विकास के लिए कुछ भी नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details