सूरजगढ़ (झुंझुनू). क्षेत्र के पूर्व सांसद संतोष अहलावत को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंच में राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है. पूर्व सांसद को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थको में जश्न का माहौल हैं.
बता दें कि देश के बड़े राष्ट्रवादी सगंठन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच नई दिल्ली, भारत के संस्थापक चेयरमैन और राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह भारत वंशी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारणी का पुर्नगठन किया है. जिसमें झुंझुनू की पूर्व सांसद सन्तोष अहलावत को राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनित किया गया है.
संतोष अहलावत को मिला राष्ट्रीय सचिव पढ़ेंःबांसवाड़ा: करोड़पति निकला ACB के हत्थे चढ़ा XEN, कोटा और उदयपुर में 3 भूखंड... पत्नी के साथ 4 बैंक खाते
झुंझुनू लोकसभा सीट सदैव कांग्रेस का गढ़ रही है. 2014 के लोकसभा चुनावों में तत्कालिक सूरजगढ़ विधायक संतोष अहलावत को बीजेपी ने चुनाव में उतारा. जिसके बाद संतोष अहलावत ने सवा दो लाख से अधिक मतों से जीत हासिल करते हुए झुंझुनू में पहली बार भाजपा का कमल खिलाया.
मोदी सरकार के प्रथम कार्यकाल के दौरान संतोष अहलावत देश के सर्वश्रेष्ठ 25 सांसदो में शामिल रही थी, लेकिन भाजपा की गुटबाजी के भवर में फसने के चलते 2019 के चुनावों में बीजेपी ने संतोष अहलावत का टिकट काट दिया. तबसे संतोष अहलावत राजनैतिक निर्वासन व्यतीत कर रही थी.
वहीं दूसरी ओर बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं है, ये राष्ट्रवाद की विचार धारा है. जिस प्रकार डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्र के लिए कार्य किया था. उसी के अनुरूप यह मंच भी राष्ट्रवाद के सिद्धांतों पर कार्य कर रहा है.
पढ़ेंःचितौड़गढ़ः 50 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ तकनीकी सहायक गिरफ्तार
मंच की ओर से उन्हें जो यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. उसको वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएगी और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शो को पूरे देश दुनिया में जन-जन तक पहुंचाने का कार्य सभी कार्यकर्ता मिलकर पूरा करेंगे.