राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः जरूरतमंद परिवारों को पूर्व मंत्री और खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह ने बांटी राशन सामग्री

पूर्व मंत्री पीसीसी उपाध्यक्ष एवं खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह रविवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउण्डेशन की ओर से वितरित की जा रही राशन सामग्री का निरीक्षण किया.

खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, Khetri MLA Dr. Jitendra Singh
खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह ने बांटी राशन सामग्री

By

Published : Jun 6, 2021, 7:59 PM IST

झुंझुनू. पूर्व मंत्री पीसीसी उपाध्यक्ष एवं खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह रविवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउण्डेशन की ओर से वितरित की जा रही राशन सामग्री एवं अन्य सामाजिक सेवा से जुड़े हुए कार्यों का भी निरीक्षण किया.

पढ़ेंःभाजपा सेवा ही संगठन के आंकड़े में वसुंधरा जन रसोई न हो शामिल, लेकिन चल रही रसोई, कटारिया भी पक्ष में

जहां राशन प्राप्त करने के लिए लाईन में लगे पुरूष-महिलाओं को देखकर डॉ. सिंह ने कहा कि ऐसे समाजसेवियों एवं भामाशाहों की बदौलत एक मजलूम एवं असहाय परिवार का पेट भरा हैं, ये राहत सामग्री ताउम्र इन परिवारों को याद रहेगी.

इस दौरान डॉ. जितेन्द्र सिंह ने राशन किट लेने आएं जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित करते हुए डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउण्डेशन के संस्थापक मरहूम डॉ. सलाऊदीन चोपदार को श्रद्धांजलि एवं नमन करते हुए कहा कि वे हमेशा सामाजिक सरोकारों एवं आमजन की मदद करने में आगे रहते थे, उसी तर्ज पर उनके पुत्र संस्था के डायरेक्टर एमडी चोपदार हर प्रकार से आमजन की सेवा के कार्य में जुटे रहते थे.

पढ़ेंःकई जिलों में अटकी BJP मोर्चा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, उम्र का मापदंड बना युवा मोर्चा घोषणा में रोड़ा

डॉ. सिंह को फाउण्डेशन डायरेक्टर एमडी चोपदार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फाउण्डेशन 2020 के लॉकडाउन से लेकर अभी तक आमजन से जुड़ी हर समस्या को समझते हुए जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए काम कर रहा है. इस दौरान पूर्व प्रतिपक्ष नेता अली हसन परवेज बाबू भाई, रियाज फारूकी, इमरान राईन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details