राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रंग लाई मुहिम : 35 साल से प्यासी बंका सेठ की जोहड़ी का गला हुआ तर, अब धरा और पशुधन की प्यास बुझाने को तैयार - Special Story

हमारी धरती कितनी प्यासी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि जब ईटीवी भारत की मुहिम के बाद बंका सेठ की जोहड़ी खोदी गई तो पहली बारिश का पूरा पानी अंदर समा गया. इससे यह साफ जाहिर है कि वॉटर रिचार्ज और जल सरंक्षण की पुरानी विरासत की महती जरूरत है.

for-the-last-35-years-the-thirsty-johari-is-full-of-water

By

Published : Jul 30, 2019, 7:06 PM IST

झुंझुनू. हवेलियों और चित्रकारी के लिए विख्यात मलसीसर कस्बे के पास स्थित बंका सेठ की जोहड़ी को 35 साल बाद पानी मिला तो एक बारिश तो उसका गला तर करने में ही लग गई. मिट्टी और कचरे से भरी हुई बंका सेठ की जोहड़ी की ईटीवी भारत की मुहिम के बाद खुदाई हुई तो यहां पर लगभग 35 साल बाद पानी आया. इतने साल सूखी रहने से जोहड़ी की अंदर की धरती को सालों से पानी नहीं मिला था, इसलिए पहली बार इसका पूरा पानी धरा नहीं अपने अंदर समेट लिया. हालांकि अभी यह तय है अब जो इस जोड़ी में पानी आएगा, वह सारा जहां पशु धन की प्यास बुझाएगा, वहीं धीरे-धीरे वाटर रिचार्ज करने का काम भी करेगा और इसके चलते आसपास का जलस्तर भी बढ़ेगा. हालांकि गांव के लोग तो इसी बात से खुश हैं कि 35 साल से कम से कम इस जोहड़ी में पानी आना तो शुरू हुआ.

पढ़ें:झुंझुनूं की जोहड़ी को बचाने के लिए ईटीवी भारत की मुहिम में आम आदमी से लेकर कलेक्टर तक जुड़े

इतना सारा पानी जाने के बावजूद भी है पानी

पहली बारिश में जोहड़ी के आधा भर जाने और उसका अच्छा खासा पानी धरती में वाटर हार्वेस्टिंग के रूप में जाने के बावजूद अभी भी जोहड़ी में अच्छा-खासा पानी दिखाई दे रहा है. इसमें अब जो भी पानी आएगा वह जोहड़ी में ठहराव करेगा और एक लंबे समय तक धीरे-धीरे रिसता हुआ धरती में जा कर वाटर रिचार्ज का काम करेगा. इसके अलावा स्थानीय लोगों के पशुधन के साथ साथ आवारा घूम रही गायों का गला भी तर करेगा.

35 साल से प्यासी बंका सेठ की जोहड़ी का गला हुआ तर

पढ़ें:तालाब: ईटीवी भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाती हैलेना कौशिक महिला कॉलेज की छात्राएं

बारिश हुई तो आधी भर गई थी जोहड़ी

जब यहां पर खुदाई के बाद पहली बारिश आई तो खुद वहां मौजूद गांव के लोग बताते हैं कि इतना पानी आया की जोहड़ी आधी भर गई थी. इतने साल तक पानी नहीं आने से यह पानी धरती पी गई लेकिन यह खुशी की बात है कि इतने साल के बाद इसमें पानी आया है. हालांकि अब गांव वालों का एक दर्द यह भी है कि इस जोहड़ी में बड़ी संख्या में अतिक्रमण हो रखे हैं और प्रशासन को चाहिए कि उसे भी हटाए.

ईटीवी भारत की मुहिम के दौरान जब जिला कलेक्टर रवि जैन ने खुदाई की शुरुआत की थी. तभी गांव वालों ने यह मांग रखी थी ईटीवी भारत इस जोड़ी की खुदाई करवाकर बेहतरीन कार्य कर रहा है लेकिन अतिक्रमण हटाए जाने भी जरूरी हैं. ताकि बंका सेठ की जोहड़ी अपने पुराने वास्तविक रूप में आ सके और ज्यादा से ज्यादा पानी वाटर रिचार्ज के रूप में काम आए.

पढ़ें:ईटीवी भारत की मुहिम 'तालाब' की मिसाल नहीं...भारत सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट: जिला कलेक्टर

इस तरह से गांव वालों की माने तो अभी भी कुछ नाले बंद है और प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया और कुछ नए नाले खोल दिए गए तो हो सकता है कि इस जोहड़ी में और भी ज्यादा पानी आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details