राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोहरा व ठंड भी नहीं तोड़ पाई चिड़ावा वासियों का उत्साह, बड़ी संख्या में मैराथन में शामिल हुए लोग - the people of Chidwa

झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ. कोहरे एवं ठंडक के बीच चिड़ावा वासियों ने दौड़ को पूरा किया. या कहा जाए कि कोहरा और ठंड भी चिड़ावा वासियों के दौड़ के उत्साह को कम नहीं कर पाया.

Ran between fog and cold. Chirawa chirawa news  चिड़ावा कस्बे में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती  कोहरे व ठंड भी नहीं तोड़ पाया चिड़ावा वासियों का उत्साह  भारी संख्या में मैराथन में लोग शामिल हुए  दौड़ कबूतरखाना, विवेकानंद चौक, कल्याणप्रभू मंदिर, झुंझुनूं चुंगी नाका  योगा क्लब समेत विभिन्न समाजिक संगठनो का सहयोग रहा  a large number of people participated in the marathon  the people of Chidwa  Fog and cold also did not break the enthusiasm
मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में आमजन हुए शामिल

By

Published : Dec 15, 2019, 11:26 AM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं).जागरूकता सेवा समिति चिड़ावा एवं उपखंड प्रशासन के सहयोग से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ. डालमिया खेलकूद मैदान से चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा, पार्षद योगेंद्र कटेवा, समिति संयोजक संदीप राव, समिति के अध्यक्ष प्रदीप नेहरा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया.

मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में आमजन हुए शामिल

दौड़ कबूतरखाना, विवेकानंद चौक, कल्याणप्रभू मंदिर, झुंझुनूं चुंगी नाका, नए बस स्टेंड होते हुए डालमिया खेलकूद मैदान पहुंची. इस मिनी मैराथन के जरिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. चिड़ावा पंचायत समिति के विकास अधिकारी दारासिंह, सांख्यिकी अधिकारी रणसिंह, चिड़ावा बीसीएमओ डॉ. संतकुमार जांगिड़, चिड़ावा सीएचसी प्रभारी डॉ. जितेंद्र यादव, पार्षद मनोज महमिया समेत उपखंड के अधिकारी एवं कर्मचारी इस दौड़ में शामिल हुए.

पढ़ें:सर्दी का सितम : कोहरे की आगोश में शेखावाटी, पारा @5.9 डिग्री

कोहरे एवं ठंड के बावजूद चिड़ावा वासियों का उत्साह देखने लायक था .बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, युवतियां, महिलाएं एवं पुरुष इस मैराथन में शामिल हुए. इस आयोजन को सफल बनाने में गौरक्षा दल चिड़ावा, जन कल्याण सेवा संस्थान, मोर्निंग योगा क्लब समेत विभिन्न समाजिक संगठनों का भी सहयोग रहा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details