राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: गणपति विसर्जन के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - सुल्ताना में हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

झुंझुनू जिले के सुल्ताना में गणपति विसर्जन की शोभायात्रा में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यह आयोजन कस्बे के गणेश महोत्सव समिति की ओर से किया गया. वहीं, गणपति की प्रतिमा का जोडिया रोड स्थित तालाब में विर्सजित किया गया.

Flower showers by Helicopter, गणपति विसर्जन में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा

By

Published : Sep 12, 2019, 10:23 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा के नजदीक सुल्ताना में गणेश महोत्सव समिति की ओर से चल रहे श्री गणेश महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ. समापन पर हेलीकॉप्टर के जरिये पुष्प वर्षा हुई. हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

विसर्जन में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा

बता दें, कि सुल्ताना कस्बे में 2 सितंबर से गणेश महोत्सव समिति की ओर से श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. गणपति के विजर्सन के लिए निकली शोभयात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पा वर्षा का आयोजन किया गया. जो कि सुल्ताना कस्बेवासियों के लिए कोतुहल का विषय बन गया.

ये पढ़ें : जैसलमेर: स्वर्णनगरी में अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

विसर्जन से पहले पंडित राजेश शर्मा के सानिध्य में गणपति की पूजा अर्चना हुई. जिसके बाद गणपति की प्रतिमा का जोडिया रोड स्थित तालाब में विर्सजित किया गया. इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details