चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा के नजदीक सुल्ताना में गणेश महोत्सव समिति की ओर से चल रहे श्री गणेश महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ. समापन पर हेलीकॉप्टर के जरिये पुष्प वर्षा हुई. हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
बता दें, कि सुल्ताना कस्बे में 2 सितंबर से गणेश महोत्सव समिति की ओर से श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. गणपति के विजर्सन के लिए निकली शोभयात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पा वर्षा का आयोजन किया गया. जो कि सुल्ताना कस्बेवासियों के लिए कोतुहल का विषय बन गया.