झुंझुनू.नगर परिषद सभापति के नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने पर कुल 5 आवेदन मिले हैं. नामांकन के लिए दो दिन दिए गए थे. लेकिन पहले दिन तो कोई आवेदन ही नहीं आया. इसके बाद दूसरे दिन गुरुवार को भी पहला नामांकन 2:15 बजे मिला. इसके बाद अन्य चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए.
झुंझुनू नगर परिषद सभापति के लिए पांच नामांकन दाखिल हुए निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र यादव के अनुसार इसमें कांग्रेस से नगमा, भाजपा से बतुंल बानो व शिखा शर्मा, निर्दलीय सविता खंडेलिया तथा निर्दलीय नाजिमा का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है. यह सब आवेदन समय समाप्ति के अंतिम पौन घंटे में ही मिले.
नामांकन पत्रों की जांच के बाद सूची होगी चस्पा
नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को होगी और इसके बाद सही नामांकन पत्रों की जांच कर अंतिम सूची चस्पा कर दी जाएगी. वहीं दोनों ही पार्टियों की ओर से बंद लिफाफा में सिंबल दिए गए हैं. उसके अनुसार ही अधिकृत प्रत्याशी का टिकट माना जाएगा. ऐसे में यह तय है कि भाजपा से एक आवेदन निरस्त हो जाएगा.
पढ़ें- बाड़मेरः सभापति पद को लेकर सियासी घमासान में भाजपा से सुमित्रा जैन ने दाखिल किया नामांकन
वहीं कांग्रेस की ओर से एक ही आवेदन आया है और ऐसे में तय है कि पार्टी की ओर से प्रत्याशी नगमा को ही बनाया गया है. कांग्रेस के पास 60 में से 34 पार्षद हैं और इसलिए अब तक की गणित में उनका ही सभापति बनना लगभग तय है.