खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी उपखंड के लालगढ़ में तरबूज खराब निकलने की बात को लेकर हुई कहासुनी ने इतना उग्र रूप ले लिया कि युवकों ने गुस्सा होकर गोली चला दी.
सोमवार देर शाम को बाइक और पिकअप में सवार होकर आए कुछ युवकों ने सब्जी की दूकान पर फायरिंग कर दी. हादसे में एक युवक के दो गोली लगने से वो घायल हो गया. जानकारी के अनुसार लालगढ़ के रामनिवास सैनी ने सब्जी की दुकान लगा रखी थी. यहां पर पडोस के गांव काली पहाड़ी से कुछ युवक तरबूज खरीद कर ले गए.
पढ़ें : कर्ज में डूबे किसान ने बबूल के पेड़ से लटककर की खुदकुशी
कुछ समय बाद दुकान पर वापस आकर तरबूज खराब होने की शिकायत की और रुपए वापस देने के बाद भी युवकों की दुकानदार के साथ कहासुनी हो गई. युवक गाली गलौज कर वहां से चले गए. कुछ ही देर बाद दो बाइक और एक पिकअप में वो युवक दोबारा आए और गाली गलौच करते हुए झगड़ा करने लगे. झगड़ा होने पर दूकानदार रामनिवास का भाई शीशराम अपने घर से बाहर आया और उनके बीच-बचाव करने लगा तो एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी. युवक की ओर से तीन फायर करने पर दो गोली शीशराम के एक कोहनी में और एक जांघ में घुस गई.
पढें-झुंझुनू: श्रमिक कानूनों में संशोधन का आदर्श समाज समिति ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन
फायरिंग होने की घटना के बाद आरोपी फरार हो गए और काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए. घटना की सूचना पर थानाधिकारी शीशराम मीण मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. दुकानदार ने बताया की घटना को अंजाम देने वाले प्रवीण, विजेंद्र, ज्वाला सिंह, करनेल सिंह निवासी काली पहाड़ी और एक युवक गांवली के रहने वाले थे. घायल शीशराम को उपचार के लिए खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है.