झुंझुनू. जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के बलौदा गांव में करीब दो महीने पहले ज्वेलर्स के घर लूट के प्रयास में हुई फायरिंग के मामले में सूरजगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग के तीन बदमाशों को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने महेंद्रगढ़ जेल से आरोपी भरतपुर के चकघिरवारी गांव के राजेश बावरिया, खेड़ली के सोनू बावरिया और फरीदाबाद के टीटू बावरिया को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है.
बता दें कि बलौदा गांव में 27 व 28 दिसंबर की मध्यरात्री को करीब आठ से दस बदमाश हथियारों से लेस होकर गांव के पाबूदान सोनी के घर लूट के इरादे से दिवार फांदकर घुसे, इस दौरान पाबूदान सोनी व उसके पुत्र सजन सोनी की आंख खुल गई तो बदमाशों ने पाबूदान सोनी के साथ मारपीट कर सजन सोनी पर फायिरंग की और मौके से फरार हो गए. घटना को लेकर पाबूदान सोनी ने पड़ोसियों पर फायरिंग व लूट के प्रयास का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
पढ़ें:बूंदी हादसा : भांजी की शादी का मायरा लेकर जा रहे थे सब, पलक झपकते ही मातम में बदली खुशियां
पुलिस की प्रारंभिक जांच के बाद ही स्थिति साफ हो गई है कि नामजद आरोपियों की घटना के संबंध में कोई लिप्तता नहीं है, जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर पडोसी जिलों व पड़ोसी राज्यों में पुलिस की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 23 जनवरी को हरियाणा की बहादुरगढ़ सीआईए ने कुछ बदमाशों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया.