राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: चूरू रोड पर दो पक्षों के बीच फायरिंग और मारपीट, एक घायल - firing in jhunjhunu

झुंझुनू में आपसी समझौता करने एकत्र हुए लोगों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. विवाद के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया है. मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग भी की गई.

jhunjhunu crime news, firing in jhunjhunu, झुंझुनू खबर

By

Published : Aug 22, 2019, 11:31 PM IST

झुंझुनू. चूरू रोड पर स्थित रोहिडा का बास बस स्टैंड के पास दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान उग्र एक पक्ष के लोगों ने हवाई फायरिंग की. विवाद में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

झुंझुनू में दो पक्षों के बीच फायरिंग और मारपीट

यह घटना रोहिडा का बास बस स्टैंड ने नजदीक स्थित अरविंद होटल पर गुरुवार को रात्रि में हुई. विवाद को लेकर एक पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग भी की गई. फायरिंग करने वाले के नाम प्रदीप पर मुस्तफा बताया जा रहा है. इस दौरान हुई मारपीट में घासीराम का बास निवासी अनूप बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिन्हें राजकीय भगवान दास अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

समझौते को लेकर एकत्रित हुए थे दोनों पक्ष
बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद के समझौते को लेकर दोनों पक्ष एकत्रित हुए थे. वह दोनों पक्षों में गर्मा गर्मी हो गई और एक पक्ष के लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. इस दौरान हुई हवाई फायरिंग हुई. जिसके बाद घासीराम का बास निवासी अनूप के साथ दूसरे पक्ष की ओर से जोरदार मारपीट की गई. जिसमें अनूप गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पक्ष की ओर से लोग पहले विशाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे, लेकिन वहीं पर घायल अनूप की स्थिति खराब हो गई. जिसके चलते उसे आनन- फानन में झुंझुनू के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें: खण्डेला में महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन, उच्च शिक्षामंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण नील कमल मीणा सहित बड़ी संख्या में जाब्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने मौके से गोली के खाली खोखे बरामद कर लिए हैं. मामला मदिया गिरोह से भी जुड़ा बताया जा रहा है. इस गिरोह का सरगना चूरू में हुई एक हत्या के मामले में जेल में बंद है. माना जा रहा है कि फायरिंग की वारदात को उसके ही गुर्गे ने अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है. जिले के सभी मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details