झुंझुनू.जिले के कोतवाली और उदयपुरवाटी क्षेत्र में एटीएम लूट की वारदातों का अभी तक खुलासा भी नहीं हुआ था कि एक और अन्य वारदात सामने आई है. वारदात के दौरान लुटेरों के हाथ कुछ नहीं लगा, लेकिन एटीएम को काटते समय चिंगारी से लगी आग में करीब 4 लाख 54 हजार 400 रुपए जलकर राख हो गए. जिले के गांव डूंडलोद में लुटेरे एटीएम से नकदी लूटने आए थे. इसके लिए वह विद्युतचालित कटर लेकर आए. एटीएम को काटते समय चिंगारी से आग लग गई. इससे लुटेरे घबराकर भाग गए.
घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य
आग से यूको बैंक के एटीएम में करीब 4 लाख 54 हजार 400 रुपए जलकर राख हो गए हैं. वहीं वारदात की सूचना पर मुकुंदगढ़ थानाप्रभारी रामस्वरूप बराला मौके पर पहुंचे. झुंझुनूं से आई एफएसएल टीम और डॉग स्कवायड ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. थानाप्रभारी रामस्वरूप बराला ने बताया कि डूंडलोद स्थित यूको बैंक शाखा के सहायक प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने रिपोर्ट में बताया है कि बैंक शाखा और एटीएम को बंद कर घर गए थे. इसके बाद सुबह करीब आठ बजे कर्मचारी एटीएम केबिन में साफ सफाई करने आया, तो एटीमएम के शटर का ताला कटा हुआ मिला.