झुंझुनू.मंडावा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है. फाइनल मतगणना के बाद कांग्रेस की रीटा चौधरी विजयी घोषित की गई और उसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया है. इसमें रीटा चौधरी ने भाजपा की सुशीला सीगड़ा को 33 हजार 704 मतों से शिकस्त दी. इस जीत के बाद रीटा चौधरी के समर्थकों ने जमकर खुशियां मनाई, पटाखे छोड़े और मिठाइयां बांटी.
बता दें कि रीटा चौधरी को शुरुआत से ही बढ़त मिली हुई थी. परिणाम घोषित होने के बाद हजारों की संख्या में समर्थकों ने रीटा चौधरी को विद्यार्थी भवन पहुंचकर मुबारकबाद दी. रीटा चौधरी काउंटिंग में नहीं गई. लेकिन जैसे ही परिणाम का रूझान आने लगा और बढ़त मिलती गई. रीटा चौधरी पूरे समय विद्यार्थी भवन में मौजूद रहीं. मतगणना समाप्त होने के कुछ देर पहले वे सेठ मोतीलाल कॉलेज पहुंचीं. सेठ मोतीलाल के बाहर भी रीटा चौधरी के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. रीटा चौधरी ने जीत के लिए मंडावा की जनता, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आदि सहित पूरी कांग्रेस की टीम का आभार जताया.