राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः राशन सामग्री को लेकर ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट - गौरीर ग्राम पंचायत

खेतड़ी उपखंड की गौरीर ग्राम पंचायत में राशन सामग्री को लेकर चार-पांच लोगों ने पंचायत कार्यालय में घुसकर ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया. राकेश कुमार को खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल लाया गया, जहां उनके सिर में तीन टांके लगाए गए.

झुंझुनू न्यूज, मारपीट, jhunjhunu news, fighting
राशन सामग्री को लेकर ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट

By

Published : Apr 25, 2020, 10:55 AM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).जिले के खेतड़ी उपखंड की गौरीर ग्राम पंचायत में राशन सामग्री को लेकर चार-पांच लोगों ने पंचायत कार्यालय में घुसकर ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया. ग्राम विकास अधिकारी ने थाने में चार-पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

राशन सामग्री को लेकर ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट

बता दें, कि गौरीर के ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि वह पंचायत कार्यालय में बैठकर राशन सामग्री वितरण का कार्य कर रहा था कि दोपहर 12 बजे सत्यवीर, रूपनारायण और तीन-चार अन्य उनके पास आए और राशन सामग्री देने की मांग की. ग्राम विकास अधिकारी ने अपात्र होने पर राशन सामग्री नहीं मिलने की बात कही तो मारपीट करते हुए उसे उठाकर बाहर ले आए. जिसके बाद पत्थर से वार करके ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार का सिर फोड़ दिया. राकेश कुमार को खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल लाया गया, जहां उनके सिर में तीन टांके लगाए गए. इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट देकर सत्यवीर, रूपनारायण और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पढ़ेंःकोरोना काल में गहलोत सरकार की नीतियों पर अब बांसवाड़ा में बीजेपी नेता हकरू मईडा ने साधा निशाना


ब्लॉक संघ ने की निंदा...

खेतड़ी ब्लाक का ग्राम विकास संघ ने ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी के साथ हुई मारपीट की कड़ी निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़ ने बताया, कि ग्राम पंचायतों में राशन सामग्री वितरण को लेकर उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कुछ कोरोना के दुश्मन अपात्र होने के बावजूद भी राशन सामग्री लेने के लिए फोन कर धमकी देते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details