झुंझुनू.जिले के मोहल्ला खोरा में सोमवार को आपसी कहासुनी का एक मामला देखने को मिला है. यहां 2 पक्षों में मारपीट (Fight in Jhunjhunu Mohalla Khora) हो गई, जिसमें करीब 5 लोग घायल हो गए किसी के सर में चोट आई तो किसी के पांव में तो किसी के हाथ में. मामले की सूचना मिलने पर झुंझुनू कोतवाल सुरेंद्र सिंह देगड़ा पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे. वहां मौजूद लोगों ने घायलों को बीडीके अस्पताल पहुंचाया जहां पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की.
कुछ दिन पहले भी हुआ था झगड़ा :झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया के वार्ड नंबर 43 मोहल्ला खोरा में दो पक्षों में मारपीट (Crime In Jhunjhunu) हुई है, जिनमें 5 लोग घायल हो गए हैं. अब तक किसी की ओर से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अरशद नाम के युवक के साथ दोपहर में मोहल्ला खोरा में स्थित दिन सागर कुए के पास कुछ युवकों ने झगड़ा और मारपीट की थी.
यह भी पढ़ें- Crime In Dholpur: मां-बेटे पर जानलेवा हमला, बीच बचाव करने पर मारपीट