राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में भाजपा के टोल आंदोलन में पहुंचे गिने-चुने कार्यकर्ता - भाजपा का टोल आंदोलन

भारतीय जनता पार्टी निजी वाहनों का वापस टोल शुरू करने के खिलाफ आंदोलन कर रही है. यह आंदोलन झुंझुनू में भी जारी रहा. हालांकि यहां भाजपा के कुछ गिने-चुने ही कार्यकर्ता पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया.

धरना प्रदर्शन इन झुंझुनू jhnjhunu news, workers reached in BJP toll movement, BJP toll movement in Jhunjhunu, झुंझुनू न्यूज, भाजपा का टोल आंदोलन

By

Published : Nov 1, 2019, 5:55 PM IST

झुंझुनू.भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला मुख्यालय पर टोल टैक्स के लिए धरना दिया गया. लेकिन इसमें बमुश्किल 30 से 40 कार्यकर्ता ही पहुंचे. धरने में सांसद नरेंद्र खीचड़ और जिले में पार्टी के एकमात्र विधायक सुभाष पूनिया भी पहुंचे, लेकिन जिलाध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी लगभग गायब रही.

टोल आंदोलन में पहुंचे गिने-चुने कार्यकर्ता

जबकि इस आंदोलन में पूरे जिले के कार्यकर्ताओं को भाग लेना था, क्योंकि केवल जिला मुख्यालय पर ही आंदोलन का आह्वान किया गया था. धरने का समय सुबह 11 बजे का था, लेकिन 12 बजे तक तो मुश्किल से पांच 10 कार्यकर्ता ही आए थे. मिली जानकारी के मुताबिक बाद में कई नेताओं को फोन कर भी आने को कहा गया.

पढ़ें- राजस्थान स्केटिंग टीम के लिए जोधपुर में ट्रायल शुरू, दिसम्बर में होगा नेशनल टूर्नामेंट

मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद नरेंद्र खीचड़ ने कहा कि यह तो जनता का आंदोलन है और इसलिए जनता को पहुंचना चाहिए. वहीं कार्यकर्ताओं की कमी पर उन्होंने कहा कि अभी नगर निकाय के चुनाव चल रहे हैं. इसलिए वहां भी लोग व्यस्त हैं. इसके अलावा टोल भी आज से ही शुरु हुआ है, इसलिए भी लोग कम ही पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details