झुंझुनू.भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला मुख्यालय पर टोल टैक्स के लिए धरना दिया गया. लेकिन इसमें बमुश्किल 30 से 40 कार्यकर्ता ही पहुंचे. धरने में सांसद नरेंद्र खीचड़ और जिले में पार्टी के एकमात्र विधायक सुभाष पूनिया भी पहुंचे, लेकिन जिलाध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी लगभग गायब रही.
जबकि इस आंदोलन में पूरे जिले के कार्यकर्ताओं को भाग लेना था, क्योंकि केवल जिला मुख्यालय पर ही आंदोलन का आह्वान किया गया था. धरने का समय सुबह 11 बजे का था, लेकिन 12 बजे तक तो मुश्किल से पांच 10 कार्यकर्ता ही आए थे. मिली जानकारी के मुताबिक बाद में कई नेताओं को फोन कर भी आने को कहा गया.