झुंझुनूं.नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र में पहले 7 साल की नाबालिग बालिका से दुष्कर्म और फिर उसके पिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने सात साल की बालिका के साथ दुष्कर्म किया. बालिका के चिल्लाने पर आरोपित मौके से भाग गया. इसके बाद परिजन मेडिकल करवाने के लिए उसको लेकर नवलगढ़ स्थित राजकीय चिकित्सालय पहुंचे.
नवलगढ़ में बालिका से दुष्कर्म के बाद पिता की हत्या बताया जा रहा है कि पीड़िता के पिता नवलगढ़ से अपने गांव जा रहा थे, तभी रास्ते में आरोपी ने नाई की दुकान से कैंची उठाकर बालिका के पिता पर हमला कर दिया. कैची के कई वार होने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को नवलगढ़ के राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां से सीकर रैफर कर दिया गया. सीकर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-अलवर के बहरोड़ में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़
इस संबंध में पुलिस थाने में दुष्कर्म व हत्या का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. घटना की सूचना पर एसपी गौरव यादव, नवलगढ़ डीएसपी रामचंद्र मूंड, थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. बताया जा रहा है कि मृतक व हमलावर के बीच पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा था. रविवार को मृतक अपने घर जा रहा था. इस दौरान मनोहर लाल ने नाई की दुकान से कैची उठाकर उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक पिछले कुछ दिनों से एक पेट्रोल पंप पर कार्य करता था.
पढ़ें- अलवर में नाबालिग से चार युवकों ने किया गैंग रेप
घटना के संबंध में एसपी गौरव यादव ने बताया कि दोनों घटनाएं अलग-अलग हैं. नाबालिग बच्ची के साथ शनिवार को दुष्कर्म हुआ था. परिजनों ने घटना की पुलिस को सूचना नहीं देकर अपने स्तर पर ही कुछ करना चाहा. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस आरोपित को राउंडअप करना चाह रही थी, लेकिन इसी बीच दुष्कर्म पीड़िता के पिता अपने घर जा रहे थे तो किसी ने हमला कर दिया. हमले की वजह से बालिका के पिता की मौत हो गई.