झुंझुनू.किसान आंदोलन के समर्थन में मंडावा के किसानों ने भी ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन किया. टैक्टर यूनियन के अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा है कि भले ही राज रूठ गया है, लेकिन राम हमसे राजी हैं. हमारे खेतों में भगवान ने सिंचाई करने भर पानी बरसा दिया है. इसलिए बिना कृषि कानून वापस करवाए हम मानने वाले नहीं हैं. किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले धरती पुत्रों की याद में कैंडल जलाए गए. कलेक्ट्रेट पर किसानों का धरना 26वें दिन बाबूलाल थालार की अध्यक्षता में जारी रहा.
धरना स्थल पर इंकलाब जिंदाबाद, काले कानून रद्द करो, कॉरपोरेट घरानों को छूट, किसानों की लूट बंद करो, किसान मजदूर एकता जिंदाबाद, संयुक्त किसान मोर्चा जिंदाबाद के नारे लगाए गए. धरने को ट्रेड यूनियन नेता गणपत सिंह, फूलचंद बुडानीय, ओंकारमल कुल्हरी, रामेश्वर शेखसरिया, सहदेव कस्वा, त्रिलोक सिंह, शमशेर सिंह, एडवोकेट बजरंग लाल, रणजीत सिंह, नरेश ढाका, रामचंद्र सिंह, रामनिवास और अजीज अहमद सहित अन्य लोगों ने समर्थन किया.