झुंझुनू.संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ सेFCI के बचाव के लिए सोमवार को देशभर में FCI कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन का उद्देश्य मोदी सरकार की ओर से लाए गए तीनों काले कानूनों का विरोध करना है. झुंझुनू में भी किसानों ने FCI कार्यालय के बाहर धरना दिया.
किसान रामचंद्र गुलेरी ने बताया कि तीनों काला कानून सिर्फ और सिर्फ किसानों और किसानी को खत्म करने के मकसद से लाए गए हैं. केंद्र सरकार का मकसद कानून के माध्यम से खेती-बाड़ी को कॉर्पोरेट जगत के हाथों में देकर किसानों को हमेशा के लिए खत्म करना चाहती है. इस कानून से ना सिर्फ किसानों के हितों के लिए खतरा पैदा होगा बल्कि देश की आम जनता की खाद्य सुरक्षा को कॉर्पोरेट जगत के हितों में देकर खतरे में भी डाले जाने की संभावना है.