झुंझुनू. फसल के खराब होने के एक साल बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने शनिवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि बीमा कंपनी उन्हें अनावश्यक परेशान कर रही है, और मुआवजा देने से बच रही है.
मामला जिले के मलसीसर क्षेत्र का है, जहां पिछले साल सूखे के कारण काफी फसल बर्बाद हो गई थी. किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा भी करवा रखा था. लेकिन, तमाम प्रयासों के बाद भी किसानों को खराब हुई फसल का उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है.
सर्वे के बावजूद नहीं मिला मुआवजा...