उदयपुरवाटी(झुंझुनू). विधानसभा क्षेत्र के चंवरा चौफूल्या में रविवार को किसान सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पिछले 15 दिन से व्यापार किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नत्थू राम सैनी गांव-गांव जाकर लोगों को पीले चावल बांटे गए.
रविवार को होगी किसानों की बैठक इस दौरान शनिवार की देर शाम को बागोली गांव में पीले चावल बाटने का कार्यक्रम समापन किया गया है. वहीं रविवार को सुबह 11 बजे चंवरा चौफुल्या में किसान सभा का आयोजन होगा जिसमें उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के विधानसभाओं से भी किसान चंवरा चौफुल्या पहुंचेंगे जहां व्यापार किसान मजदूर संघ समिति के अध्यक्ष नत्थू राम सैनी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सिटी लाइन से जोड़ने व नहर का पानी उदयपुरवाटी सप्लाई करने व नेवरी चौफुल्या मे टुटी सडकों को सही करवाने और किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ करने हेतु बेसहारा पशुओं को की व्यवस्था करने सहित अहम मुद्दों पर चर्चाएं होगी.
मुख्य बाजार रहेगा बंद
उदयपुरवाटी व्यापार किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नाथूराम सैनी ने बताया कि किसानों की अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी जिसमें चंवरा चौफुल्या के मुख्य बाजार भी बंद रहेंगे. इस दौरान बाजार के व्यापारी भी किसान व्यापार संघ की बैठक में शामिल होंगे. किसान इस दौरान की गई चर्चाओं का लेटर बनाकर मुख्यमंत्री को समस्याओं को अवगत करवाते हुए समस्याओं को दूर करवाने की मांग करेंगे.
काफी संख्या में होंगे किसान एकजुट
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास की विधानसभा क्षेत्रों से भी किसान सभा में आसपास के किसान सभा में समस्याओं को लेकर उदयपुरवाटी के चंवरा चौफुल्या में होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान किसान अपनी समस्याओं पर चर्चा करेंगे.
घर-घर जाकर बांटे पीले चावल
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के चंवरा चौफुल्या में आयोजित होने वाली बैठक को लेकर किसान सभा के संघर्ष समिति अध्यक्ष नथुराम सैनी पिछले 15 दिन से गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर लोगों को किसान सभा संघर्ष समिति की होने वाली बैठक में आने के लिए पीले चावल वितरित किए. इस दौरान शनिवार देर शाम को बागोली गांव में ढाणी जगत लोगों को पीले चावल दिए गए जिसके बाद कार्यक्रम में आने के लिए किसानों को होने वाली अहम समस्याओं पर चर्चा होगी.