राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिड़ावा में किसान मेला, कृषकों के लिए हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता - कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर का किसान मेला

झुंझुनू के चिड़ावा कस्बे के डालमिया खेलकूद परिसर में किसान मेले का आयोजन किया गया. मेला परिसर में इस दौरान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. वहीं मेले में किसानों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी रखी गई.

Farmers fair organized in Chidawa, चिड़ावा में किसान मेले का आयोजन
चिड़ावा में किसान मेले का आयोजन

By

Published : Dec 8, 2019, 9:36 AM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).कस्बे के डालमिया खेलकूद परिसर में किसान मेले का आयोजन किया गया. यह आयोजन जल शक्ति अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर की ओर से किया गया. बता दें कि मेले का शुभारंभ चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने किया. वहीं इसकी अध्यक्षता स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के निदेशक डॉ. एसके शर्मा ने की.

चिड़ावा में किसान मेले का आयोजन

इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दयानंद एवं उप निदेशक कृषि झुंझुनूं डॉ. राजेंद्रसिंह लांबा, डॉ. हनुमान, डॉ. रशीद खान ने अपने विचार रखे. वहीं इस दौरान किसानों के लिए प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन हुआ. इसमें अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की ओर से विजेताओं का सम्मान किया गया.

ये पढ़ेंः Exclusive: पद्मश्री से सम्मानित किसान जगदीश पारीक के खेती में अनूठे प्रयोग...ईटीवी भारत को बताया कैसे करते हैं जैविक खेती

मेले में डालमिया सेवा संस्थान, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन, पशुपालन विभाग, कृषि एवं उद्यान विभाग झुंझुनू की ओर से प्रदर्शनी का भी आयेाजन किया गया. किसान मेले में करीब 900 कृषकों ने भाग लिया. अंत में कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर-झुंझुनू के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. आरएस राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details