राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में अफरातफरी का माहौल, आवारा पशु को लेकर शहर में घुसे किसान - झुंझुनू में आवारा पशु से अफरातफरी

झुंझुनू में किसान बिना किसी पूर्व सूचना के आवारा पशुओं को लेकर गुरुवार को शहर में घुस गए. ऐसे में पुलिस और प्रशासन का पूरा जाब्ता लगने के बाद भी स्थिति काबू में नहीं आ पाई. वहीं करीब 700 से ज्यादा पशु शहर में आ चुके हैं और उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है.

jhunjhunu news, झुंझुनू में पशु लेकर किसान आए, झुंझुनू में आवारा पशु से अफरातफरी, झुंझुनू में आवारा पशु आए
किसान शहर में आवारा पशु को लेकर घुस गए

By

Published : Dec 5, 2019, 11:33 PM IST

झुंझुनू. शहर में गुरुवार को उस समय अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब किसान बिना किसी पूर्व सूचना के आवारा पशुओं को लेकर शहर में घुस गए. ऐसे में पुलिस और प्रशासन का पूरा जाब्ता लगने के बाद भी स्थिति काबू में नहीं आ पाई.

दरअसल किसानों की ओर से पूरी प्लानिंग के तहत सबसे पहले जयपुर रोड से करीब 200 आवारा पशुओं के साथ शहर में प्रवेश किया गया. प्रशासन ने सख्ती दिखाई और 6 किसानों को शांतिभंग में धर लिया. ऐसे में आवारा पशु शहर के अलग-अलग हिस्सों में फैल गए.

किसान शहर में आवारा पशु को लेकर घुस गए

पुलिस और प्रशासन उन को काबू में करने का प्रयास कर ही रहा था कि पता लगा कि गुढ़ा रोड से भी करीब 500 आवारा पशुओं के साथ किसान शहर की ओर बढ़ रहे है. ऐसे में पुलिस ने उदावास रोड पर सभी बड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ रास्ता रोकने का प्रयास किया. तब तक अंधेरा भी हो चुका था और ऐसे में आवारा पशु किसी भी से रुके नहीं और धीरे-धीरे शहर की ओर बढ़ने लगे.

पढ़ेंः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और 50 राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के चुनाव की तैयारियों में आई तेजी

हम जाएं तो कहां जाएं

वहीं किसानों का कहना है कि हम क्या करें आवारा पशु हमारी फसलों को चट कर रहे हैं और पूरी रात रखवाली के बाद भी फसलों को नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में हमारे पास इसके अलावा कोई चारा नहीं है कि उनको गांव से हांक कर शहर में छोड़ आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details