राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'हाइब्रिड' पर मंत्रियों के असहमत होने वाले सवाल को टाल गए गहलोत, कहा- सबकी अच्छी है भावना - झुंझुनू में किसान सम्मेलन

झुंझुनू में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसको मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हनुमान बेनीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि लोकतंत्र में कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो सिर्फ बोलते रहते हैं.

झुंझुनू में किसान सम्मेलन,Farmers Conference in Jhunjhunu

By

Published : Oct 18, 2019, 9:23 PM IST

झुंझुनू.किसान सम्मेलन में शिरकत करने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निकाय चुनाव पर बोलते हुए कहा किजनसंख्या बढ़ती जा रही है, लोगों के काम तभी अच्छे होंगे, जब निकायों को विभाजित करेंगे. इस दौरान उन्होंने नगर निकायों के फैसले और हाइब्रिड पर मंत्रियों की असहमति के सवाल पर कहा कि सबकी एक ही भावना है, गुड गर्वेनेंस होना चाहिए. जिसके लिए सब मंत्री और विधायक लगे हुए हैं.

झुंझुनू में किसान सम्मेलन का आयोजन

पढ़ें : गहलोत सरकार का #DiwaliGift: 6 लाख कर्मचारियों को बोनस की घोषणा

वहीं, उन्होंने कहा कि नगर निकायों और पंचायतों के चुनाव आ रहे हैं, जिसे सब मिल कर लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने हनुमान बेनीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि लोकतंत्र में कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो बोलते रहते हैं, यदि उनको जवाब देने लग गए तो उनको जवाब देते रहेंगे. मैंने दूसरा रास्ता चुना है कि अपना काम करते रहो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details