झुंझुनू.कृषि कानून के विरोध मेंदेश भर में किसानों ने भारत बंद किया है. जिसका व्यापक असर झुंझुनू में भी देखने को मिला. किसानों की टोली शुक्रवार सुबह से ही अलग-अलग टीमें बनाकर शहर के प्रमुख नेहरू बाजार, कपड़ा बाजार, रोड नंबर 1, रोड नंबर 2, रोड नंबर 3 को बंद करवा दिया. इस दौरान कुछ दुकानों को किसानों ने जबरदस्ती भी बंद करवाया.
बाजार में 3:00 बजे के बाद कुछ दुकानें जरूर खुली लेकिन एक बार दुकानें बंद हो जाने के बाद बाजार में लगभग बंद की स्थिति नजर आई. इस दौरान व्यापार मंडल ने भी बंद का समर्थन दिया. हालांकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस की टीमें भी लगातार बंद समर्थकों के साथ चलती रही. पुलिस भी साथ-साथ में किसान नेताओं से समझाइश करती दिखी और किसी से भी बंद के लिए जबरदस्ती करने की बजाय समझाइश करने की अपील की.