झुंझुनू. जिले के निकटवर्ती सुलताना के पास गांव के किसानों ने क्षेत्र में बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने चिड़ावा रोड पर पावर हाउस के सामने एकत्र होकर धरना दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास कर रास्ता खुलवाया. पावर हाउस के सामने दिए गए धरने में वक्ताओं ने क्षेत्र में बिजली से जुड़ी समस्याओं प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली के बिलों में मिलने वाली छूट को यह कहते हुए बंद कर दिया कि सब्सिडी की राशि खातों में भेजी जाएगी, लेकिन लंबे समय बाद भी किसानों के खातों कोई राशि नहीं भेजी जा रही.
इसके साथ ही किसानों से फ्लैट रेट के बजाय 10 गुणा तक बिलों में बढ़ोतरी कर वसूली की जा रही है. किसानों ने कहा कि घरेलू बिलों में भी लगातार बढ़ोतरी कर विद्युत विभाग की ओर से आम जनता का शोषण किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं. उन्होंने सरकार को चेताया कि जल्द ही बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो, किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.
पढ़ें:पायलट सहित अन्य की याचिका खारिज करवाने वाली अर्जी पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए टली
रोड जाम से यातायात हुआ बाधित
किसानों ने चिड़ावा रोड पर पावर हाउस के सामने करीब तीन घंटे तक धरना दिया, जिस कारण रोड जाम हो गई. इससे वाहनों को बाइपास से निकाला गया. धरने से पहले किसानों ने पंचायत भवन के सामने से पैदल मार्च निकाला जो टेकड़ा मोड़, बस स्टैंड होते हुए धरना स्थल तक पहुंचा. उधर, धरना स्थल पर सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा. धरने में सुलताना, चनाना, भुकाना, सोलाना, गोवला, किठाना, केहरपुरा कलां, सारी, अरड़ावता, अमरपुरा, जोडिय़ा, किशोरपुरा, पदमपुरा, महरमपुर सहित अन्य गांवों के किसानों ने हिस्सा लिया.