राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में हुई जोरदार बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले - किसानों का फायदा

झुंझुनू में बुधवार को जोरदार बारिश हुई. जिले में किसानों को अपनी फसलों के लिए कई दिनों से तेज बारिश का बेसब्री से इंतजार था. तेज बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं, तेज बारिश होने की वजह से शहर में सड़कों पर पानी भर चुका है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

झुंझुनू न्यूज़, Rain in Jhunjhunu
झुंझुनू में बुधवार को हुई जोरदार बारिश

By

Published : Aug 19, 2020, 8:00 PM IST

झुंझुनू. जिले में बुधवार को जोरदार बारिश हुई, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. दरअसल, जिले में किसानों को अपनी फसलों के लिए कई दिनों से जोरदार बारिश का बेसब्री से इंतजार था. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में थोड़ी बारिश कई दिनों से हो रही थी. लेकिन, ऐसी बारिश नहीं हुई थी, जिससे फसलों की आवश्यकता पूरी हो सके. किसानों को ऐसी जोरदार बारिश का इंतजार था, जो किसानों के खेतों में पानी की कमी को पूरी कर दे. ऐसे में अब किसानों का इंतजार खत्म हुआ.

झुंझुनू में बुधवार को हुई जोरदार बारिश

पढ़ें:अलवर में शुरू होगी इंदिरा रसोई, बायोटेक सिस्टम से कटेगी खाने की रसीद और खिंचेगी फोटो

गौरतलब है कि जेठ के महीने में बोई जाने वाली बाजरे की फसल को इस समय बारिश की खासी जरूरत थी. ये फसल के पकने का समय है. इस दौरान फसल को बारिश के पानी की बहुत आवश्यकता रहती है. साथ ही मूंग, चावल और ग्वार जैसी फसलों को भी बारिश के पानी की खासी जरूरत थी.

पढ़ें:अजमेर के 8 निकाय क्षेत्रों में इंदिरा रसोई का होगा संचालन, दक्षिण क्षेत्र में योजना को नहीं मिला एक भी स्थान

बता दें कि जेठ के महीने में बोई जाने वाली इन फसलों में अभी तक फलियां भी नहीं आई हैं. भादो के महीने में इन फसलों के फलियां लग जाती है. लेकिन, बारिश के अभाव के कारण इस बार इनमें फलियां नहीं लग पाई. अब किसानों को आस है कि इस बारिश के बाद खेतों में फसलों से अच्छी उपज मिल सकती है.

शहर के लोगों को हो रही है परेशानी
झुंझुनू में जोरदार बारिश होने की वजह से शहर में सड़कों पर पानी भर चुका है. पूरे शहर में कीचड़ हो चुका है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस बारिश में शहर के हालात ये हो चुके हैं कि लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल सकते हैं, क्योंकि शहर के मुख्य मार्गों से ज्यादा शहर की गलियों में कीचड़ हो गया है. शहरों में जहां सड़कें टूटी हुई हैं, वहां पानी भर जाने से लोगों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है. इससे हादसा होने का भी खतरा रहता है, क्योंकि पानी में पता नहीं चलता कि सड़क में कहां गड्ढा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details