झुंझुनू. शेखावाटी में गर्मियों में तापमान 50 डिग्री के आसपास चला जाता है. यह यहां के लोगों को फायदा देने वाला भी है. दरअसल जिन किसानों के खेतों में कुओं पर बिजली कनेक्शन नहीं है और वे सिंचाई कर खेती करना चाह रहे हैं, उन किसानों के लिए खुशखबर है. उन्हें सोलर पंप सेट लगाने के लिए मदद मिल सकेगी. यहां पर आने वाली सूरज की सीधी किरणें इतना स्टोरेज कर सकेंगी कि आराम से सिंचाई की जा सकेगी.
दरअसल कृषि उद्यान विभाग की ओर से किसानों को कुसुम योजना के तहत सोलर ऊर्जा पंप सेट लगाने के लिए अनुदान दिया जाएगा. यह अनुदान किसानों को 3 एचपी, 5 एचपी और साढ़े सात एचपी सोलर पंप सेट लगाने पर लागत का 60 फीसदी दी जाएगी.
योजना में इस बार किया बदलाव
अगर एक किसान अपने खेत में 5 एचपी डीसी सोलर पंप सेट लगाता है, तो कृषक हिस्सा राशि 87 हजार 405 रुपए और एसी 54 हजार 960 रुपए और साढ़े सात एचपी एसी सोलर पंप पर एक लाख 34 हजार 176 रुपए और डीसी सोलर पंप पर एक लाख 40 हजार 883 रुपए देने होंगे. वैसे तो सोलर पंप सेट खेतों में लगवाने की यह योजना करीब पांच सालों से चल रही है, लेकिन इस बार इसमें बदलाव किए गए हैं. पहले सौर ऊर्जा से जुड़ा कोई भी डीलर या एजेंसी खेतों में सोलर पंप सेट लगा सकता था. परंतु इस बार केवल चार जनों को अधिकृत किया गया है. इनके माध्यम से खेतों में सौलर पंप सेट लगने पर ही किसानों को विभाग की ओर से अनुदान मिल सकेगा.