राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः खेत में काम करने गए किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत

झुंझुनू के सूरजगढ़ में मंगलवार रात को खेत पर काम करने गए किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. व

खेत में काम करने गए किसान की मौत, Death of farmer who went to farm
अधेड़ किसान की संदिग्ध मौत

By

Published : Aug 5, 2020, 5:14 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). थाना इलाके के सिरसला गांव में एक किसान की खेत में संदिग्ध मौत होने की घटना सामने आई है. किसान की संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

अधेड़ किसान की संदिग्ध मौत

जानकारी के अनुसार सिरसला गांव के 42 वर्षीय किसान राजेश जांगिड़ खेतीबाड़ी का काम करता था. वह खेतों में ही मकान बनाकर रहता था. मंगलवार रात को वह घर से बाहर खेतों में काम कर रहा था. इसी दौरान संदिग्ध हालत में उसकी मौत हो गई. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे देखने खेत में गए, जहां वह अचेत अवस्था में मिला.

पढ़ेंःनहीं रहा नाहरगढ़ का 'राजा'...दुनिया को कह दिया अलविदा

परिजन उसे लेकर चिड़ावा अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सूरजगढ़ सीएचसी पहुंचाया. सूरजगढ़ सीएचसी में बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई विनोद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करावाई है. पुलिस ने मृतक के भाई विनोद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details