राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में कृषि कानूनों के विरोध में टोल बूथ पर धरने पर बैठे किसान नेता गिरफ्तार

झुंझुनू में कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों की ओर से बंद कराए गए ढिगाल टोल बूथ को प्रशासन ने रविवार दोपहर से शुरू करा दिया. यह टोल बूथ 56 दिन से बंद था. किसानों के नहीं मानने पर उन्हें गिरफ्तार कर टोल शुरू कराया गया.

Jhunjhunu Hindi News , झुंझुनू में कृषि कानूनों का विरोध
झुंझुनू में कृषि कानूनों के विरोध में टोल बूथ पर धरने पर बैठे किसान नेता गिरफ्तार

By

Published : Apr 25, 2021, 9:42 PM IST

झुंझुनू.रविवार दोपहर SDM शैलेष खैरवा, DSP भंवरलाल खोखर के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते के साथ झुंझुनूं-सीकर हाइवे स्थित ढिगाल टोल बूथ पहुंचे. पहले किसान नेताओं से बातचीत की गई. टोल बूथ शुरू कराने आए SDM शैलेष खैरवा ने किसानों को समझाने का प्रयास किया.

पहले समझाने का प्रयास किया गया

SDM ने कहा कि आपके टोल फ्री करने से सरकार को नुकसान हो रहा है. यह पैसा सरकार जनता के हित के काम में लगाती है. किसानों ने कहा कि रोज 6-7 लाख रुपए भी तो गरीब किसान और जनता के बच रहे हैं. किसान नेता अरविंद गढ़वाल ने कहा कि सीकर में 7 टोल बंद हैं. इसी हाइवे पर टोल बंद है. वहां टोल चालू हो जाएगा, तब हम खुद ही हट जाएंगे.

किसानों को गिरफ्तार किया

किसानों ने धरना जारी रखने की बात कही तो एसडीएम ने कहा कि धारा 144 लगी हुई है, गिरफ्तार करना पड़ेगा. किसान नेता अरविंद गढ़वाल ने कहा कि चाहे गिरफ्तारी देनी पड़े वे यहां से नहीं हटेंगे. इस पर एसडीएम ने पुलिस अधिकारियों को किसानों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए.

किसानों को बस में बैठाकर थाने पहुंची पुलिस

उपखंड अधिकारी के आदेश के बाद पुलिस किसानों को पुलिस बस में बैठाकर सदर थाने लेकर पहुंची. तहसीलदार अजीत जानू, कोतवाल मदनलाल कड़वासरा, महिला थाना पुलिस प्रभारी भंवरलाल कुमावत, एसआई अंकेश कुमार के अलावा सदर थाने का जाब्ता समेत पुलिस लाइन से आए जवान और बड़ी संख्या में आरएसी का जाब्ता था.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 15809 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 514437

पिछले 2 महीने से बंद था टोल

कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों ने 27 फरवरी से सीकर-लोहारु फोरलेन हाइवे पर ढिगाल टोल बूथ पर टोल फ्री करा रखा था. किसान यहां दिन-रात धरने पर बैठे थे. सीकर-लोहारू हाइवे पर तीन टोल बूथ बने हुए हैं. एक टोल बूथ सूरजगढ़ में रघुनाथपुरा के पास है, जबकि एक टोल बूथ सीकर में है. तीनों टोल बूथों पर किसानों ने टोल बंद करवा रखा है. प्रशासन की ओर से एक दिन पहले ही झुंझुनूं-उदयपुरवाटी मार्ग पर नृसिंहपुरा और पोषाणा टोल बूथ पर कलेक्शन शुरू कराया गया था. हालांकि वहां फिलहाल आंदोलन नहीं चलने की वजह से प्रशासन को टोल बूथ शुरू कराने में कोई परेशानी नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details