झुंझुनू. जिले में बीते 5 दिनों पहले निकटवर्ती पंचायत अरडावता के गांव बारी में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है. जहां सोमवार को इस मामले को लेकर मृतक के परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर मामले के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.
धमकियों से परेशान होकर की है आत्महत्या
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बीते 10 जनवरी को गांव के हरसिंह मेघवाल के पुत्र श्रवण कुमार मेघवाल ने आरोपियों की ओर से जान से मारने, परिवार को बर्बाद करने और गांव से बहिस्कृत करने की बार-बार मिल रही धमकियों से भय ग्रस्त होकर सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. साथ ही मृतक ने अपने हस्तलिखित सुसाइड नोट में मुख्य आरोपी मुकेश, विक्रम, मोहरसिंह, बलबीर, विकास उर्फ विक्की, सत्यपाल को जिम्मेवार ठहराया था.
चिड़ावा थाने में दर्ज करवाया है मामला