झुंझुनू.कोरोना के चलते पूरे राजस्थान में लॉकडाउन होने की वजह से निर्माण कारखाने और अन्य कार्य कुछ दिन के लिए बंद रहेंगे. ऐसे में अभावग्रस्त परिवारों के लिए जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है. ऐसे लोगों के लिए अन्नपूर्णा खाद्यान्न सामग्री वितरण करने की योजना बनाई गई है.
जरूरतमंदों को मिलेगी अन्नपूर्णा खाद्यान्न सामग्री अभावग्रस्त परिवार जो दैनिक मजदूरी और अन्य कार्य से धनराशि प्राप्त कर खाद्य सामग्री खरीदते हैं, जिससे कि उनका घर चलता है, उनके चूल्हे जलते हैं. वर्तमान और आने वाले समय में ऐसे जरूरतमंद परिवारों के लिए रोजगार नहीं मिलने से रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न होने की आशंका है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से उनके लिए अन्नपूर्णा खाद्यान्न सामग्री वितरण करने तैयारी की है.
ये सामग्रियां होंगी बैग के अंदर
यह पैकेट उन लोगों को दिया जाएगा, जो दिहाड़ी मजदूर हैं और प्रतिदिन काम करने से ही उनका घर चलता है. अन्नपूर्णा खाद्यान्न सामग्री बैग में 10 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो तेल, 1 किलो चीनी, 100 ग्राम चायपत्ती, नमक, हल्दी, मिर्ची, मसाला और फिटकरी शामिल होंगे. जिला कलेक्टर यूडी खान ने जिले के समस्त आम लोगों और भामाशाह से अपील की है अन्नपूर्णा खाद्य सामग्री बैग वितरित करने में वे उनका सहयोग करें. अभावग्रस्त मजदूर परिवार को रोजगार नहीं मिलने पर भी परिवार और बच्चों सहित उनके सदस्यों को 8-10 दिन की भोजन सामग्री उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढे़ं :कोरोना वायरस : पुलिस ने खाली कराया शाहीन बाग, 101वें दिन उखाड़े टेंट
प्रशासन ने यह भी की अपील
सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कलेक्टर ने कहा है कि नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए सभी को कम से कम बाहर निकलें. कलेक्टर ने कहा है कि प्रशासन और पुलिस यदि आपको बाहर घूमते पाता है और उसके लिए कोई सही कारण नहीं है, तो आप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.