उदयपुरवाटी (झुंझुनू). जिले के किशोरपुरा गांव के मोरिंडा घाटी में मकर संक्रांति के पर्व पर भैरू महाराज के मेले का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं ने महाराज को दही, धरिंडी, गुलगुला और शराब का भोग लगाया गया. वहीं मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें ऊंची और लंबी कूद में धर्मवीर गुर्जर प्रथम, घुड़दौड़ में जसवंत रसूलपुर, घोड़ी नृत्य में सराजुद्दीन चंवरा, ऊंट श्रंगार और नृत्य रामकुमार टीटनवाड़ विजेता रहे. जिन्हें पुरस्कृत भी किया गया.
राजस्थानी परंपरा दिखी
सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया, कि यह भैरू महाराज का मेला 1451 ईसवीं से लगातार मकर सक्रांति के त्यौहार पर 14 जनवरी को भरता है. इस मेले में पुरानी राजस्थानी परंपरा देखने को मिलती है.उन्होंने कहा, कि किशोरपुरा का भैरूजी मेला राजस्थानी कला संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने वाला है. इस मेले में गांव के अलावा प्रवासी देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं. ऐसी मान्यता है, कि यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है.