झुंझुनू. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि विज्ञान, तकनीकी और आधुनिकता से देश का विकास संभव हो सकता है. कहा जाता है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के उद्देश्य के अनुरूप पिलानी में बीट्स संस्थान को बिड़ला परिवार द्वारा स्थापित किया गया था, इसलिए वे फरवरी 1950 में पिलानी राजस्थान में आए थे.
झुंझुनू में उस समय पानी की भारी कमी थी, बताया जाता है कि उस समय जवाहरलाल नेहरू के स्वागत में हरी सब्जियों और गाजर मूली से स्वागत द्वार बनाए गए थे, जिससे नाराज होकर नेहरू ने सब पकवान गरीबों में बंटवा दिया थे, उस समय यहां के लोगों के लिए इस तरह की हरी सब्जियां दुर्लभ हुआ करती थी.
ये पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: अच्छे भाव के चलते बढ़ रहा कोटा संभाग में लहसुन का रकबा, 1 लाख पहुंचने का अनुमान