राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू के नवलगढ़ में CAA समर्थन में पूर्व सैनिकों ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू के नवलगढ़ में पूर्व सैनिक परिवार के बैनर तले गुरुवार को सीएए के समर्थन में रैली निकाली गई. इस रैली में शामिल लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर देश की एकता के नारे लगाए. वहीं, इस रैली को अन्य दलों ने भी अपना समर्थन दिया.

Jhunjhunu news, झुंझुनू की खबर
CAA समर्थन में पूर्व सैनिकों ने निकाली रैली

By

Published : Mar 5, 2020, 7:21 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू).जिले के नवलगढ़ कस्बे में पूर्व सैनिकों के नेतृत्व में गुरुवार को सीएए के समर्थन में एक रैली निकाली गई. ये रैली रामदेवरा चौक से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय के पास में आकर सम्पन्न हुई. इस रैली में सीएए समर्थकों की ओर से देश भक्ति और भारत एकता के नारे भी लगाए गए.

CAA समर्थन में पूर्व सैनिकों ने निकाली रैली

इस दौरान सीएए के समर्थकों की ओर से एसडीएम कार्यालय के पास एक सभा का आयोजन का हुआ, जिसे भाजपा नेता जगदीश सैनी और योगेंद्र मिश्रा ने संबोधित किया. इस सभा के माध्यम से कहा गया कि ये कानून नागरिकता छिनने वाला नहीं, बल्कि नागरिकता देने वाला कानून हैं. इस दौरान समर्थकों की ओर से एसडीएम को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया.

पढ़ें- झुंझुनूः बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण में हुई कोर्ट की समस्याओं पर चर्चा, विधायक ने दिया नया भवन बनवाने का आश्वासन

ज्ञापन में बताया गया है कि सीएए और एनआरसी हमारे देश की सुरक्षा को बढ़ाने में सहायक होंगे. इसलिए हम सभी इसका समर्थन करते है. इस दौरान कैप्टन दीपसिंह शेखावत, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी, सूबेदार रामनिवास डूडी, लेफ्टिनेंट रामलाल सांखणिया, मेजर जयराम, सूबेदार रणवीर, हलवदार सुभाष ढिगाल, सूबेदार सुभाष ढाका समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details