राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व नौ सैनिक संस्था कार्यकारिणी की बैठक हुई आयोजित, पूर्व नौ सैनिकों ने साझा किए अनुभव

झुंझुनूं के शहीद पार्क में पूर्व नौ सैनिक संस्था कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सैनिक भी शामिल हुए. साथ ही इस बैठक में कार्यकारिणी चुनाव पर भी चर्चा की गई.

jhunjhnu latest news, नौ सैनिक संस्था कार्यकारिणी
पूर्व नौ सैनिकों ने नौ सेना दिवस के अनुभव किए साझा

By

Published : Dec 9, 2019, 2:54 AM IST

झुंझुनूं.जिले के शहीद स्मारक पार्क में पूर्व नौ सैनिक संस्था कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें झुंझुनूं के सेवानिवृत्त सैनिक शरीक हुए. बैठक में कार्यकारिणी के चुनाव करवाने पर चर्चा की गई है. गौरतलब है कि 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान पर धावा बोला था. उस दिन पाकिस्तान को समझा दिया था कि भारतीय नौसेना पाकिस्तान के कभी भी, किसी भी समय छक्के छुड़ा सकती है. इसलिए नौसेना दिवस पर पूर्व सैनिक अपनी-अपनी यूनिट में यह डे सेलिब्रेट करते आए हैं. ऐसे में यहां आकर अपने साथी सैनिकों के साथ वहां के अनुभव शेयर किए.

पूर्व नौ सैनिकों ने नौ सेना दिवस के अनुभव किए साझा

29 दिसंबर को फिर होंगे एकत्रित

पूर्व नौ सैनिक अजय पूनिया ने बताया कि इस बार हमने 29 दिसंबर को पूर्व सैनिक परिवारों सहित अनेकों कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम में पूर्व सैनिक परिवारों के बच्चों, सैनिकों की पत्नियां हिस्सा लेंगे. जिसमें उनके लिए कई प्रकार के गेम आयोजित किए जाएंगे और भव्य तरीके से नौसेना दिवस का यहां आयोजन करेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नौसेना के पूर्व सैनिक हर समय किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने बताया कि हम हर बार रक्तदान शिविर लगाते हैं. जिससे किसी को भी रक्त की जरूरत हो तो उसे आसानी से मिल सके.

पढ़ें- झुंझुनू जिला मुख्यालय पर हुई दुस्साहसिक वारदात का आरोपी ढाई माह बाद भी फरार

साथ ही निर्धन परिवारों के शादी विवाह में भी पूर्व सैनिक हिस्सा लेते हैं. उनको आर्थिक सहायता भी देते हैं. इस बार कुछ नया करते हुए उन्होंने बताया कि जो पूर्व सैनिक परिवार हैं. उनके बच्चों का किसी भी पद पर सरकारी सेवा में चयन हुआ है तो उन परिवार के बच्चों को भी सम्मानित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details