झुंझुनू. ईटीवी भारत अपनी मुहिम की कड़ी में झुंझुनू के मलसीसर कस्बा पहुंचा तो पता चला कि यहां पर एक बंका सेठ की जोहड़ी है जो पिछले 30 सालों से अपने अस्तित्व को खोती जा रही है. कभी गांव का प्यास बुझाने वाली यह जौहड़ी आज खुद प्यासी थी. बुजुर्गों ने बताया कि यह जौहड़ी 100 बीघे में फैली हुई थी. इसमें बरसात का पानी भर जाता था. जिसके बाद इस पानी का इस्तेमाल सिंचाई, पशु को पिलाने और अन्य कामों में लिया जाता था. साथ ही इस जौहड़ी के भरने से आस-पास भूजल स्तर भी काफी अच्छे स्तर पर रहता था.
पढ़ें:हरा भरा राजस्थान: राजधानी में CRPF के अधिकारियों ने जवानों के साथ मिलकर किया पौधारोपण
ईटीवी भारत की मुहिम के साथ ग्रामीण जुड़े साथ ही यह बात प्रशासन को भी पता चली. जिसके बाद झुंझुनू के कलेक्टर रवि जैन ने भी मुहिम के साथ जुड़ने का फैसला किया. वो खुद फावड़ा और साथ में प्रशासनिक लाव लश्कर लेकर बंका सेठ की जौहड़ी पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहयोग से जौहड़ी की खुदाई शुरू कर दी. ईटीवी भारत की अपील से बंका सेठ की जौहड़ी में खुदाई का काम पूरा हो गया. इस काम को लेकर कलेक्टर रवि जैन ने ईटीवी भारत की तारीफ भी की.