राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राम मंदिर शिलान्‍यास से सूरजगढ़ में उत्‍साह का माहौल, लोगों ने मनाया जश्‍न - जय श्री राम के नारे

अयोध्‍या में राम मंदिर के शिलान्‍यास से सूरजगढ़ में उत्साह का माहौल है. लोगों ने घरों में घी के दीपक जलाकर राम मंदिर निर्माण कार्य का जश्न मनाया. साथ ही क्षेत्र में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

राम मंदिर शिलान्‍यास कार्यक्रम, Ram temple foundation stone program
सूरजगढ़ में उत्‍साह का माहौल

By

Published : Aug 6, 2020, 1:46 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).अयोध्या में बुधवार को राम जन्मभूमि पर विशाल मंदिर का शिलापूजन हुआ. जिसके बाद सूरजगढ़ कस्बे में चारों ओर रामजन्म भूमि के शिलान्यास कार्यक्रम का जश्न मनाया गया. इस दौरान लोगों ने घरो में ही घी के दीपक जलाकर राम मंदिर निर्माण कार्य का जश्न मनाया.

सूरजगढ़ में उत्‍साह का माहौल

वहीं, कस्बे के प्राचीन स्वामी रूपदास मंदिर में महंत क्रांतिदास महाराज के सानिध्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए. नगरपालिका चौक के पास भाजयुमों की ओर से भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

लोगों ने घरों ही जलाए दीप

रामलीला बाजार में स्थानीय व्यापारियों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गांधी चौक में विश्व हिंदू परिषद की ओर से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के दौरान सैंकड़ों दीप प्रज्वलित कर हनुमान चालीसा का पाठ कर लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर बधाइयां दी.

पढ़ेंःविधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG ने केस डायरी पेश करने के साथ ही प्रकरण में पीछे खींचे अपने हाथ

बता दें कि अयोध्या में सूरजगढ़ कस्बे का डंका बजा. जय राम के साथ सूरजगढ़ धरा का भी गुणगान हुआ. सूरजगढ़ निवासी उधोगपति महेशचंद भागचन्द का दंपती रामजन्म भूमि शिलान्यास कार्य्रक्रम के मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए, जो सूरजगढ़ के लिए गौरव का क्षण रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details