झुंझुनू.जिले के रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी अनामिका सोमवार से राज्य की प्रशासनिक कार्यपालिका के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं. प्रवर्तन अधिकारी अनामिका ने बताया कि वे शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर, शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर, शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर, जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ और जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ के विरुद्ध आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं. प्रशासनिक अधिकारियों की नकारात्मक, अन्याय पूर्ण और भेदभाव की कार्यशैली के चलते यह कदम उठाया है.
नहीं हो रही पत्रावली पर कार्रवाई...
अनामिका ने आरोप लगाया कि अधिकारी उनके द्वारा भेजी जा रही पत्रावली को पढ़ते तक नहीं है. वर्षों तक उसका जवाब नहीं देते हैं और यदि जवाब देते हैं तो वह स्तर हीन होता है. साथ ही, पत्रावली पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.