झुंझुनू.ट्रस्टी कॉलेज में कर्मचारियों का एक विवाद थाने पहुंच गया है. कर्मचारी यूनियन कॉलेज प्रशासन के खिलाफ थाने पहुंच गई. कर्मचारी यूनियन ने कॉलेज प्रशासन और कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है. कॉलेज के प्राचार्य का कॉलेज में कार्यरत शिक्षक विरोध कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें बिना किसी लिखित आदेश के कॉलेज से बाहर कर दिया गया है. शिक्षकों और कर्मचारियों ने बताया कि हम लोग 21-22 साल से नियमित रूप से कॉलेज में कार्यरत हैं.
कॉलेज प्रशासन पर कर्मचारियों ने तानाशाही रवैए का आरोप लगाया है. कर्मचारियों का कहना है कि ट्रस्टी कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज के गेट पर बाउंसरों की तैनाती कर दी है. ताकि कोई भी कर्मचारी कॉलेज के अंदर प्रवेश ना कर सके. प्राचार्य की ओर से शिक्षकों को धमकियां भी दी जा रही है. कर्मचारियों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की तरफ से उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है.