खेतड़ी (झुंझुनू).हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की केसीसी ईकाई के कोलिहान खदान में बड़ा हादसा (accident at Hindustan Copper Limited) हो गया. जानकारी के अनुसार शनिवार रात को खदान के गेट पर रस्सा फिसलने से हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. सीताराम वाल्मीकि (50) निवासी सिंघाना और ठेका कर्मचारी अजय सैनी (28) निवासी लोहारों की ढाणी कोलिहान को घायल अवस्था में जयपुर अस्पताल में ले जाया गया. जांच के डॉक्टर ने सीतारम को मृत घोषित कर दिया.
सूत्रों की जानकारी के अनुसार रात की शिफ्ट में खदान के गेट पर रस्सा बदलने का कार्य चल रहा था. उसी समय सीताराम और अजय सैनी काम कर रहे थे. इस दौरान रस्सा फिसलने से सीताराम करीब सौ फुट नीचे गिर गया. उसे केसीसी के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीताराम का शव का खेतड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.