राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: निजीकरण और भ्रष्टाचार के विरोध में उतरे बिजलीकर्मी, कहा- आखिर फायदे वाले फीडर को क्यों दे रहे ठेके पर - electricity workers jhunjhunu

झुंझुनू में गुरुवार को निजीकरण और निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में विद्युत श्रमिकों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकाली. इसके बाद सीएम और डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के नाम अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा.

झुंझुनू न्यूज, राजस्थान न्यूज, jhunjhunu news, rajasthan news
निजीकरण और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध रैली

By

Published : Dec 31, 2020, 3:52 PM IST

झुंझुनू.जिले में निजीकरण और निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित विद्युत श्रमिकों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकाली. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के नाम अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा.

निजीकरण और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध रैली

बता दें कि मुख्य रास्तों से गुजरी रैली ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सभा का रुप ले लिया. सभा को संबोधित करते हुए डिस्कॉम महामंत्री नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि निजीकरण कर्मचारी और जनता दोनों के लिए हानिकारक है. साथ ही उन्होंने कहा कि निगम की सार्वजनिक संपत्ति को पूंजी पतियों के हाथों में बेचा जा रहा है.

इसी दौरान भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री रामगोपाल शर्मा ने निजीकरण से आज उपभोक्ताओं पर पड़ने वाले कुप्रभाव के बारे में बताया. रैली को विद्युत श्रमिक संघ के महामंत्री वीरेंद्र सिंह, जिला संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया. उन्होंने निगम प्रशासन और राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उचित समय रहते समाधान नहीं हुआ तो निगम कर्मचारियों को बड़े आंदोलन की रुपरेखा तैयार करनी होगी.

पढ़ें:खबर का असर : RU में शिक्षकों के स्थायीकरण और प्रमोशन पर बनी बात तो ईटीवी भारत का किया धन्यवाद

इसके बाद कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर उमरदीन खान को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. इससे पहले निजीकरण के विरोध में जिलाध्यक्ष और महामंत्री के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह शेखावत को डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सेवानिवृत संघ के अध्यक्ष केवी वशिष्ठ, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details