चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के चिड़ावा उपखंड क्षेत्र में विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभाग की ओर से विशेष टीम का गठन किया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को विद्युत विभाग की टीम ने सुबह 4 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक इलाके के 10 गांवों में छापा मारा है. टीम ने कार्रवाई करके हुए 6 लाख रुपए की विद्युत चोरी पकड़ी है. साथ ही 4 हरियाणा निर्मित ट्रांसफार्मर भी जब्त किए हैं.
बता दें कि, विद्युत विभाग के अनुमान के अनुसार जिले के चिड़ावा, सूरजगढ़ उपखंड इलाके में लगभग 300 हरियाणा निर्मित अवैध ट्रांसफार्मर के जरिए विद्युत चोरी को अंजाम दिया जा रहा है. जिसके खिलाफ विद्युत विभाग की ओर से करीब 1 महीने से कार्रवाई की जा रही है. विभाग की टीम ने अब तक 30 हरियाणा निर्मित टांसफार्मर जब्त किए हैं. वहीं खेतड़ी स्थित विद्युत चोरी निरोधक थाने में बिजली चोरी के खिलाफ 14 एफआईआर दर्ज किए.
ये पढ़ें:कोटा: रामगंजमंडी में ACB की कार्रवाई, चिकित्सा अधिकारी 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप