झुंझुनू. किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले में चल रहे जनता आंदोलन के तहत बिजली उपभोक्ताओं ने फ्री बिजली की मांग को लेकर जिले के बड़ागांव एईएन कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले किसानों और अन्य विद्युत उपभोक्ताओं का दल बड़ागांव कॉलेज स्टैंड से रैली के रूप में शुरू होते हुए मुख्य बाजार होते हुए पावर हाउस पहुंचा. यहां पावर हाउस पर बिजली उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन कर एईएन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.
सरकार पर बिजली कंपनियों से साठगांठ का लगाया आरोपः
विद्युत विभाग कार्यालय पर हुई सभा को संबोधित करते हुए जनता आंदोलन के प्रदेश संयोजक पंकज धनकड़ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार बिजली कंपनियों के साथ साठगांठ कर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को लूटने का काम कर रही है. राजस्थान प्रदेश बिजली में आत्मनिर्भर प्रदेश बन चुका है. फिर भी देश में सबसे महंगी बिजली देकर जनता को लूटा जा रहा है.