राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव परिणाम: जिले की 8 नगरपालिकाओं में मतगणना शांतिपूर्ण, निर्दलीय प्रत्याशियों का वजूद कायम - Jhunjhunu's latest Hindi news

झुंझुनूं की 8 नगर पालिकाओं के चुनाव परिणाम रविवार को घोषित हुए. जिला निर्वाचन अधिकारी उमरदीन खान ने बताया कि 8 नगरीय निकायों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुए. इस दौरान जिला कलेक्टर उमरदीन खान और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी की ओर से दो जगहों पर मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया गया.

Election results of 8 municipalities, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
झुंझुनूं की 8 नगर पालिकाओं के चुनाव परिणाम रविवार को हुए घोषित

By

Published : Jan 31, 2021, 10:49 PM IST

झुंझुनू. जिले की 8 नगर पालिकाओं के चुनाव परिणाम रविवार शाम को घोषित हुए. जिला निर्वाचन अधिकारी उमरदीन खान ने बताया कि 8 नगरीय निकायों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुए. जिला प्रशासन की ओर से संबंधित निकाय स्तर पर 8 मतगणना केंद्र बनाए गए थे. जहां पर शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई. दोपहर होते होते लगभग सभी जगहों पर परिणाम घोषित होने का सिलसिला शुरू हो गया.

दोनों जिलाधिकारियों ने किया निरीक्षण, जिला कलेक्टर ने दिए अहम निर्देश

इस दौरान जिला कलेक्टर उमरदीन खान और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी की ओर से दो जगहों पर मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. नवलगढ़ के पोद्दार कॉलेज में बने मतणगना केन्द्र पर जिला कलेक्टर ने गणना कक्ष में वेवजह भीड़ नहीं करने, पूर्ण संतुष्ठि होने के बाद परिणाम जारी करने, वहां उपस्थित लोगों के लिए पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था करने, कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने, मास्क और सैनिटाईजर का उपयोग करने के निर्देश दिए. उदयपुरवाटी के मतणगना स्थल पर जिला कलेक्टर ने संपूर्ण परिणाम समय पर घोषित करने पर खुशी व्यक्त की और वहां के रिटर्निंग अधिकारी सहित पूरी टीम को बधाई दी. वहां की व्यवस्था के लिए भी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा व्यक्त की.

पढ़ें- झूंझुनू : शहीद दिवस पर स्काउटर्स ने किया सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

इनका हुआ निर्विरोध निर्वाचन

चिड़ावा नगर पालिका में वार्ड नंबर 15 से राजकुमार राव का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. इसी प्रकार नवलगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 से उषा सैनी, वार्ड नंबर 5 से राजकुमार सैनी, वार्ड नंबर 10 से उर्मिला देवी चोटिया, वार्ड 28 से मो. सौयब खत्री, वार्ड 29 से साहिन लंगा, वार्ड नंबर 31 से इरफान, वार्ड नंबर 39 से सुरेन्द्र कुमार, वार्ड नंबर 44 से विष्णु कुमावत का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.

ये रहा चुनाव परिणाम, बगड़ नगर पालिका

बगड़ के वार्ड नं. 1 से निर्दलीय मूलचंद दो भाजपा की सुमन, तीन से भाजपा के अजय कुमार चाहर, चार से भी भाजपा के विक्रम सिंह, पांच से भाजपा से राजेन्द्र शर्मा, 6 से कांग्रेस की माया, 7 से भी कांग्रेस के सुनिल कुमार शर्मा, आठ से भाजपा के मोहम्मद सलीम, 9 से निर्दलीय अजय सिंह, 10 से निर्दलीय मनीषा सैनी, 11 से निर्दलीय राधेश्याम सामरिया, 12 से निर्दलीय सुभाष बुंदेला, 13 से निर्दलीय रेखा कंवर, 14 से कांग्रेस की कांता, 15 से निर्दलीय बलराज बिजारणियां, 16 से निर्दलीय नेहा बुंदेला, 17 से भाजपा के गोविन्द सिंह राठौड़, 18 से निर्दलीय उमराव सिंह, 19 से निर्दलीय विरेन्द्र सैनी और वार्ड नंबर बीस से निर्दलीय मनोहर लाल ने जीत दर्ज की.

नगर पालिका मंडावा

नगर पालिका मंडावा के वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय राजकुमार, 2 से कांग्रेस की शमसाद बानो, 3 से कांग्रेस की नेहा सैनी, 4 से भाजपा संदीप परिहार, 5 से कांग्रेस के शशिकान्त, 6 से भी कांग्रेस के नरेश कुमार, 7 से भाजपा की सपना शर्मा, 8 से कांग्रेस के नंद किशोर, 9 से निर्दलीय जमील भाटी, 10 से कांग्रेस की कविता कंवर, 11 से कांग्रेस की जीवनी, 12 से निर्दलीय केसर देव, 13 से कांग्रेस के मो. नवाब खत्री, 14 से कांग्रेस की नाजमीन, 15 से कांग्रेस के मुबारिक, 16 से भाजपा के मोहम्मद इब्राहीम अली रंगरेज, 17 से कांग्रेस के मदनलाल रैगर, 18 निर्दलीय जीनत बानो, 19 से निर्दलीय जाबिद, 20 से निर्दलीय सतार, 21 से कांग्रेस की नैना, 22 से कांग्रेस के सज्जन लाल मिश्रा, 23 से कांग्रेस के हरिराम, 24 से निर्दलीय शाहरूख लीलगर, 25 से कांग्रेस के पवन कुमार सैनी चुनाव जीते.

चिड़ावा नगर पालिका

इसी प्रकार चिड़ावा नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय सुमित्रा, 2 से कांग्रेस के मोहित सैनी, 3 से निर्दलीय लोकेश कटारिया, 4 से निर्दलीय कैलाश देवी बसवाला, 5 से निर्दलीय प्रभुदयाल सोलंकी, 6 से निर्दलीय जगदीश, 7 से निर्दलीय मुबारिक भाटी, 8 से निर्दलीय मिंटू, 9 से भाजपा के मदन डारा, 10 से निर्दलीय मनभरी, 11 से कांग्रेस की सरिता, 12 से भाजपा के रजनीकान्त, 13 से भी भाजपा के देवेन्द्र, 14 से निर्दलीय अभय सिंह बडेसरा, 16 से निर्दलीय मोनिका देवी पारिक, 17 से निर्दलीय कयामुद्दीन, 18 से कांग्रेस की सुमित्रा सैनी, 19 से निर्दलीय निखिल, 20 से निर्दलीय अंजू महमियां, 21 से निर्दलीय सुमित्रा देवी, 22 से भाजपा के अनूप, 23 से कांग्रेस के मंजीत सिंह, 24 से निर्दलीय प्रेम भगेरियां, 25 से निर्दलीय सरिता, 26 से भाजपा के योगेन्द्र कटेवा, 27 से निर्दलीय निरंजन लाल सैनी, 28 से भाजपा के गंगाधर, 29 से निर्दलीय सत्यपाल, 30 से निर्दलीय संतोष, 31 से निर्दलीय सुभिता, 32 से कांग्रेस के विनोद कुमार, 33 से कांग्रेस के राजेन्द्र पाल सिंह, 34 से कांग्रेस से सम्पत देवी, 35 से निर्दलीय राकेश कुमार नायक, 36 से कांग्रेस की आशा, 37 से निर्दलीय रणधीर, 38 से निर्दलीय शशिकात, 39 से निर्दलीय मैना देवी और वार्ड नंबर 40 से भाजपा के रामाकांत चुनाव जीते.

सूरजगढ़ नगर पालिका

वहीं सूरजगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय अजय कुमार, 2 से कांग्रेस के सज्जन, 3 से भाजपा की दीपिका, 4 से कांग्रेस के कैलाश शर्मा, 5 से भाजपा की गिन्नी देवी गोयल, 6 से भाजपा की पुष्पा देवी गुप्ता, 7 से निर्दलीय आरिफ कुरैशी, 8 से निर्दलीय अनीता बडसीवाल, 9 से निर्दलीय सपना, 10 से निर्दलीय हितेश चेतीवाल, 11 से निर्दलीय विजेन्द्र कुमार गर्वा, 12 से भाजपा के राजेन्द्र प्रसाद सौंकरिया, 13 से कांग्रेस की सुनिता देवी, 14 से कांग्रेस की सरोज, 15 से निर्दलीय महावीर, 16 से निर्दलीय नरेन्द्र सिंह, 17 से भाजपा के रामस्वरूप, 18 से कांग्रेस की मुकेश रानी, 19 से भाजपा की सोनू शर्मा, 20 से निर्दलीय हरीश कुमार बोकोलिया, 21 से निर्दलीय हवासिंह यादव, 22 से कांग्रेस के सांवरमल, 23 से कांग्रेस की आशा सैनी, 24 से निर्दलीय नरेन्द्र कुमार और वार्ड नंबर 25 से निर्दलीय कृष्णा कंवर चुनाव जीती.

खेतड़ी नगरपालिका

खेतड़ी नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय सुमित्रा, 2 से भाजपा की सुनिता, 3 से कांग्रेस की गीता देवी, 4 से कांग्रेस की प्रेमलता, 5 से निर्दलीय सुनिता देवी, 6 से निर्दलीय गोकुल चन्द, 7 से भाजपा की रीमा, 8 कांग्रेस की निर्मला देवी, 9 से निर्दलीय मोहम्मद हारून, 10 से निर्दलीय सुनिता देवी, 11 से भाजपा की अनामिका शाह, 12 से भाजपा की किरण बाला, 13 से कांग्रेस के हरमिन्द्र सिंह चनानिया, 14 से निर्दलीय प्रियंका देवी, 15 से कांग्रेस के सुगनाराम, 16 से निर्दलीय सोनी देवी, 17 से निर्दलीय रामकला, 18 से भाजपा की संगीता, 19 से कांग्रेस के राहुल, 20 से कांग्रेस की विमला देवी, 21 से कांग्रेस की संतोष, 22 से निर्दलीय वेणी शंकर, 23 से भाजपा के नगेन्द्र, 24 से निर्दलीय मोहन लाल, 25 से निर्दलीय किशन कुमार चुनाव जीते.

मुकुंदगढ़ नगर पालिका, तीन पार्षद बने लॉटरी से

इसी प्रकार मुकुंदगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस के राजकुमार, 2 कांग्रेस की कंचन, 3 से निर्दलीय बजरंग लाल, 4 से निर्दलीय विनिता, 5 भाजपा के बिशम्भर लॉटरी से, 6 से निर्दलीय मूलचन्द, 7 से निर्दलीय शहजाद चोपदार, 8 से निर्दलीय अजय सैनी, 9 निर्दलीय चन्द्र प्रकाश जांगिड लॉटरी से, 10 से निर्दलीय रूकसाना बानो, 11 से निर्दलीय इन्द्रा, 12 से भाजपा के सतीश कुमार, 13 से कांग्रेस की दौलत, 14 से निर्दलीय जाहिद, 15 से निर्दलीय प्रमोद, 16 से निर्दलीय संजू, 17 से कांग्रेस के रमेश कुमार दर्जी, 18 से निर्दलीय वासीद अली, 19 से निर्दलीय खुशबू बानो, 20 से निर्दलीय अनिता देवी लॉटरी से, 21 से निर्दलीय सीताराम, 22 से निर्दलीय नरोतम, 23 से निर्दलीय मनीष कुमार, 24 से निर्दलीय आनंद और वार्ड नंबर 25 से निर्दलीय गोमती चुनाव जीती.

पढ़ें-झुंझुनू: राम मंदिर निर्माण के लिए 16 व्यापारियों ने दिए 11-11 हजार के चेक

नवलगढ़ नगरपालिका

नवलगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के छीतरमल, 2 से कांग्रेस के अब्दुल खालिक लंगा, 3 से भाजपा के हितेश थोरी, 6 से कांग्रेस की सुशीला, 7 से कांग्रेस के मो. आमीन सैयद, 8 से कांग्रेस की तबस्सुम, 9 से कांग्रेस के अदनान, 11 से कांग्रेस की ममता, 12 से कांग्रेस के कैलाश, 13 से कांग्रेस की मीरा, 14 से कांग्रेस के प्रवीण कुमार, 15 से भाजपा के जयप्रकाश शर्मा, 16 से कांग्रेस की मंजू देवी, 17 से कांग्रेस के विजय कुमार पंवार, 18 से कांग्रेस के आरिफ, 19 से निर्दलीय किरण देवी, 20 से कांग्रेस के रवि कुमार, 21 से कांग्रेस के महेन्द्र, 22 से कांग्रेस की नूरजहां, 23 से निर्दलीय माजीद चौहान, 24 से कांग्रेस के लोकेश जांगिड़, 25 से कांग्रेस के प्रदीप कुमार, 26 से कांग्रेस की सरोज देवी, 27 से निर्दलीय खतीजा, 30 से कांग्रेस की जेबूनिशा, 32 से निर्दलीय रिकूं कुमार, 33 से बहुजन समाज पार्टी के रिछपाल, 34 से कांग्रेस के अबरार, 35 से कांग्रेस के अनिल कुमार, 36 से भाजपा के हरिसिंह सोलंकी, 37 से निर्दलीय लक्ष्मीकांत, 38 से कांग्रेस की पुष्पा देवी, 40 से कांग्रेस की नईमा बानो, 41 से भाजपा की ममता, 42 से निर्दलीय सुरेश कुमार, 43 से कांग्रेस के विनोद कुमार, वार्ड 45 से कांग्रेस के अमीर खान चुनाव जीते.

उदयपुरवाटी नगर पालिका

इसी प्रकार उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय महेन्द्र, 2 से कांग्रेस के रूडमल, 3 से भाजपा के अनिल कुमार, 4 से निर्दलीय शीशपाल, 5 से कांग्रेस के श्यामाराम सैनी, 6 से निर्दलीय ललिता सैनी, 7 से निर्दलीय ज्योति सैनी, 8 से निर्दलीय मधु सैनी, 9 से निर्दलीय रूकशाना, 10 से कांग्रेस की किरण सैनी, 11 से निर्दलीय अजय सिंह, 12 से निर्दलीय लक्ष्मी सैनी, 13 से कांग्रेस के विश्वेश्वर लाल सैनी, 15 से निर्दलीय शारदा, 16 से भाजपा की पिंकी, 17 से भाजपा की संतोष, 18 से कांग्रेस के माहिर खान, 19 से कांग्रेस की सुनिता देवी, 20 से निर्दलीय संदीप कुमार सोनी, 21 से कांग्रेस के राजेन्द्र प्रसाद, 22 से भाजपा के उमेश कुमावत, 23 से कांग्रेस के अब्दुल अजीज, 24 से निर्दलीय गजेन्द्र सिंह, 26 से कांग्रेस की रूबीना बानो, 27 से कांग्रेस के राधेश्याम, 28 से भाजपा के राजेन्द्र, 29 से कांग्रेस के गोविन्द, 30 से भाजपा के सीताराम, 31 से कांग्रेस के शिवदयाल, 32 से कांग्रेस के रामनिवास, 33 से निर्दलीय दिनेश कुमार, 34 से निर्दलीय सुनीता सैनी, वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय घनश्याम स्वामी चुनाव जीेते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details