झुंझुनू. जिला अभिभाषक संस्था झुंझुनू की कार्यकारिणी 2020 के चुनाव शनिवार को संपन्न हुए. अभिभाषक संस्था के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया, जिनमें से बाबूलाल मिल 97 मतों से विजय रहे.
झुंझुनू : अभिभाषक संस्था के चुनाव संपन्न, बाबूलाल मील चुने गए अध्यक्ष - झुंझुनू न्यूज
झुंझुनू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में बाबूलाल मील ने बड़ी जीत हासिल की है. मील को अधिवक्ताओं का जमकर समर्थन मिला. उन्होंने 97 मतों के साथ जीत दर्ज कर की है.
पढ़ेंःअजमेरः कायड़ चौराहे पर युवक की चाकू मारकर की हत्या, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए दीपेंद्र सिंह शेखावत ने 157 मतों से जीत हासिल की. महासचिव पद के लिए ओम प्रकाश सैनी 87 मतों से विजयी रहे. चुनाव अधिकारी भगवान सिंह शेखावत ने शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए जिला अभिभाषक संस्थान झुंझुनू का आभार जताया और विजय हुए उम्मीदवारों को बधाई देते हुए पद की शपथ दिलाई.
सुबह से ही था अधिवक्ताओं में उत्साह
आगामी 1 साल तक बार का प्रतिनिधित्व चुनने के लिए सुबह से ही अधिवक्ताओं में उत्साह था. चुनाव लड़ रहे अधिवक्ता अपने साथियों से उनके पक्ष में मतदान करने के लिए मनुहार करते नजर आए. बाद में करीब 3 बजे गिनती शुरू हुई और परिणामों की घोषणा की गई.