झुंझुनू. जिले के सिंघाना पंचायत समिति की 4 ग्राम पंचायतों में रविवार को मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा रुझान देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई हैं, ज्यादा उत्साह महिलाओं में दिख रहा है.
सिंघाना पंचायत समिति में मतदान जारी रिटर्निंग अधिकारी बंशीधर योगी ने बताया कि सिंघाना पंचायत समिति की 4 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 62 उम्मीदवार मैदान में है. सिंघाना ग्राम पंचायत में मतदान के लिए 2 केंद्र पर 9 बूथ बनाए गए हैं. सिंघाना में 9339 मतदाताओं के बीच 29 उम्मीदवार मैदान में है.
पढ़ें-चूरू: रतनगढ़ पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान
शाम को होगी मतगणना
सिंघाना पंचायत समिति के चारों पंचायतों में सुबह से ही मतदान की धीमी रफ्तार है. 10 बजे तक चारों पंचायत में कुल 15 प्रतिशत मतदान हो चुका है, लेकिन जैसे-जैसे दिन ढल रहा है. मतदान की रफ्तार भी बढ़ रही है. 12 बजे तक 31.19% मतदान हो चुका है. इस बार पुरुषों के बजाय महिलाओं में मतदान को लेकर ज्यादा उत्साह दिख रहा है. बूथों पर महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. मतदान को लेकर पुलिस भी चाक चौबंद है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.